लखावत बनाएंगे वसुंधरा की यात्रा का रोड मैप?

o s lakhawat 1-18.6.12अजमेर भाजपा के भीष्म पितामह कहे जाने वाले वरिष्ठ संघनिष्ठ नेता एडवोकेट औंकारसिंह लखावत को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे की बजट सत्र के बाद निकाली जाने वाली परिवर्तन यात्रा का संभावित रोड मैप बनाने का जिम्मा दिए जाने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो यह न केवल लखावत अपितु अजमेर के लिए भी गौरव की बात होगी। अजमेर के लिए इससे भी बड़ी गौरव की बात ये है कि पिछले दिनों वसुंधरा व संघ लॉबी के बीच सुलह में भी लखावत की ही अहम भूमिका रही, यह बात दीगर है कि यह तथ्य सार्वजनिक नहीं हुआ। चंद लोगों को ही पता है कि वसुंधरा के नेतृत्व में चुनाव मैदान में उतरने जा रही भाजपा का ताना-बाना बुनने में लखावत का अहम रोल है। कुछ तो मीडिया ने इस पर नजर नहीं रखी और कुछ लखावत का खुद का भी मिजाज ऐसा है कि वे जितना काम पर नजर रखते हैं, उतना प्रोपेगंडा पर नहीं। यहां कहने की जरूरत नहीं है कि अब तक लखावत को वसुंधरा के विरोधी खेमे का एक प्रमुख नेता माना जाता रहा है। मगर अब वे राजस्थान में भाजपा की जीत का ब्ल्यू प्रिंट तैयार करने में व्यस्त हैं। ऐसे में समझा जा सकता है कि आने वाले दिनों में टिकट वितरण में उनकी कितनी महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है। यह दिलचस्प राजनीतिक घटनाक्रम ही कहा जाएगा।
बहरहाल, जानकारी ये है कि पिछली बार 27 अप्रैल 2003 की तरह इस बार भी परिवर्तन यात्रा राजसमंद के चारभुजा मंदिर से शुरू हो सकती है। पिछली बार यह यात्रा 105 दिन की थी, जबकि इस बार 110 दिन की हो सकती है। ज्ञातव्य है कि वसुंधरा राजे के आवास पर शनिवार को जोधपुर और अजमेर संभाग के नेताओं को बुलाकर संभावित रूट चार्ट पर चर्चा की गई। रविवार को बीकानेर व भरतपुर के नेताओं से फीडबैक लिया गया और सोमवार को कोटा व उदयपुर संभाग तथा मंगलवार को जयपुर संभाग के नेताओं से चर्चा हो सकती है।
-तेजवानी गिरधर

error: Content is protected !!