पावर प्लाण्टों से होगा वागड़ का देश में नाम – मुख्यमंत्री

gehlotजयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि विकास के लिए संकल्पित राज्य सरकार की दूरदर्शी योजनाएं कारगर हो रही है और वागड़ में रेल परियोजना के साथ स्थापित हो रहे पावर प्लाण्टों के कारण वागड़ का नाम देश और दुनिया में होगा। मुख्यमंत्री शनिवार को बांसवाड़ा जिले के गढ़ी उप खण्ड क्षेत्रा में पुनर्गठित क्षेत्राीय जलप्रदाय योजना तथा बांसवाड़ा-अगरपुरा सड़क के सुदृढ़ीकरण कार्य के शिलान्यास व उपखण्ड कार्यालय भवन के लोकार्पण समारोह उपरांत गढ़ी हिम्मत विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मौजूद ग्रामीणों को तमाम योजनाओं का लाभ उठाने के लिए शिक्षित होने का संकल्प दिलाया और कहा कि वे शिक्षा प्राप्त करें तथा सरकार की विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों के प्रावधानों को समझते हुए लाभ प्राप्त करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार गरीबों के कल्याण के प्रति संवेदनशील है और सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना, अन्न सुरक्षा कार्यक्रम जैसे विभिन्न लोकहितकारी योजनाओं के माध्यम से प्रदेश के गरीब वर्गों को राहत दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने समारोह को संबोधित करते हुए गढ़ी विधायक श्रीमती कांता भील व क्षेत्रावासियों की मांग पर अरथुना के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत करने, आसोढ़ा के माध्यमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने की घोषणा की। इस मौके पर उन्होंने गढ़ी क्षेत्रा की सड़कों की मरम्मत की मांग को भी प्राथमिकता से पूर्ण करने का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री ने की घोषणाएं – 
समारोह को संबोधित करते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं ऊर्जा मंत्राी डॉ. जितेन्द्रसिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने अपनी संवेदनशीलता को दर्शाते हुए फ्लेगशिप योजनाओं के माध्यम से विभिन्न वर्गों के कल्याण की योजनाओं को लागू किया है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि सरकार की इन योजनाओं का लाभ उठावें ताकि इनको लागू करने की सरकार की मंशाएं सार्थक हो सके। डॉ. सिंह ने कहा कि फ्लोराईड से ग्रसित पादेड़ी व पाचवड़ा गांव के निवासियों को राहत देने के लिए नई पेयजल योजना स्वीकृत की जाएंगी। बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा क्षेत्रा के सांसद श्री ताराचंद भगोरा ने राज्य सरकार द्वारा विकास की आधारशिलाओं को स्थापित करने के लिए आभार जताया और कहा कि सरकार ने इस अंचल के लिए सदैव ही अपनी संवेदनशील दृष्टि को रखते हुए योजनाएं लागू की है। उन्होंने माही नहरों के सुदृढ़ीकरण के लिए बजट स्वीकृत करने की आवश्यकता जताई। समारोह के आरंभ में गढ़ी विधायक  कांता भील ने राज्य सरकार द्वारा वागड़ अंचल के लिए विकास की सौगात देने के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सदैव ही इस अंचल पर विशेष दृृष्टि रखते हुए विकास के नवीन सौपान स्थापित किए हैं। उन्होंने क्षेत्राीय विकास के लिए विभिन्न समस्याओं के बारे में जानकारी दी और मुख्यमंत्री को इनके समाधान के लिए आग्रह किया। इस अवसर पर जनजाति क्षेत्राीय विकास, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्राी श्री महेन्द्रजीतसिंह मालवीया, बांसवाड़ा विधायक श्री अर्जुनसिंह बामनिया, पूर्व विधायक एवं बीसूका उपाध्यक्ष श्री रमेश पण्ड्या, समाजसेवी चांदमल जैन, बांसवाड़ा जिला प्रमुख श्री रेशम मालवीया,डूंगरपुर जिला प्रमुख श्री भगवतीलाल रोत, पूर्व जिला प्रमुख  पवन कुमार रोकड़िया, गढ़ी प्रधान सीमा बरगोट, तलवाड़ा प्रधान सुनिता माल समाजसेवी विनोद पाठक, वासुदेव पाटीदार, संभागीय आयुक्त डॉ. सुबोध अग्रवाल, आईजी टीसी डामोर, जिला कलक्टर कुंजबिहारी गुप्ता व विभिन्न अधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

error: Content is protected !!