राष्ट्र की अस्मिता की रक्षा हेतु बलिदान दिया डा मुकर्जी ने

bjpअजमेर 23 जून 2015 भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुकर्जी के बलिदान दिवस पर आज शहर भाजपा द्वारा स्थानीय इंडोर स्टेडियम मे श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप मे बोलते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व मंत्री श्री श्रीकिशन सोनगरा ने डा श्यामा प्रसाद मुकर्जी के बारे मैं बोलते हुये कहा की श्री मुकर्जी एक सच्चे राष्ट्रभक्त थे, जिन्होने कश्मीर के लिये लड़ाई लड़ते हुए अपने प्राणो की आहुति दे दी। श्री सोनगरा ने कहा आज देश में राष्ट्रभक्ति का जो प्रकाश है, उसमे डॉ श्यामा प्रसाद मुकर्जी का अहम् योगदान है। नेहरू जी ने जो गलती कश्मीर मसले पर की उसको आज भी देश भुगत रहा है, आज जो कश्मीर बचा है उसमे श्यामा प्रसाद मुकर्जी का अहम् योगदान है।
भारतीय जनता पार्टी का पितृ संगठन जनसंघ है, जिसकी स्थापना डॉ श्यामा प्रसाद मुकर्जी ने की। उस समय जब पूरे देश मे केवल कांग्रेस का ही परचम था व कांग्रेस की नीति देश के अनुकूल नही थी, तब एक ऐसे राष्ट्रवादी राजनैतिक दल की आवश्यकता महसूस की गई, जो राष्ट्रहित मे कार्य कर सके, इसी सोच के साथ ने जनसंघ की स्थापना की। जनसंघ की स्थापना के समय कुल 11 से 15 लोग थे। जिन्होने डा मुकर्जी के नेतृत्व मे राष्ट्रवादी विचारधारा की नींव रखी, जो आज भाजापा के रूप मे एक शसक्त राजनैतिक दल के रूप मे राष्ट्र हित का कार्य कर रहा है।
कानपुर के अधिवेशन में प्रस्ताव पास हुआ कि कश्मीर में आंदोलन किया जाएगा, इस उद्देश्य से डॉ श्यामा प्रसाद ने कश्मीर प्रस्थान किया, जहा उनका बलिदान हुआ। उन्होंने देश की अखंडता और एकता के लिए बलिदान किया। सभी कार्यकर्ता से निवेदन है की उनके बलिदान से आज पार्टी ने जो विचारधारा स्थापित की उसे और उचाई प्रदान करे। उनके सत्य अनुयायी के रूप में उनकी राजनितिक विचारधारा को जीवित रखे।
इस अवसर पर बीजेपी शहर अध्यक्ष श्री अरविन्द यादव ने कहा की डॉ श्यामा प्रसाद मुकर्जी ने राष्ट्रवाद के आधार पर जनसंघ की स्थापना की। मुखेर्जी जी का जीवन प्रेरणा दायीं है । इससे पूर्व सर्वप्रथम डॉ श्यामा प्रसाद मुकर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रधांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री श्री रमेश सोनी ने किया। महामंत्री श्री जे के पारवानी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर शिवशंकर हेडा, धर्मेश जैन, धर्मेन्द्र गहलोत, महामंत्री सुरेंद्र सिंह शेखावत, शहर उपाध्यक्ष सोमरत्न आर्य, विकास सोनगरा, जिला प्रचार मंत्री शरद गोयल शहर मंत्री अमृत नाहरिया रश्मि शर्मा विनोद कंवर दीपेन्द्र लालवानी रविन्द्र जसोरिया कोषाध्यक्ष संजय अरोड़ा, मीडिया संयोजक अनीश मोयल, तुलसी सोनी, राजेंद्र सिंह राठौड़, भागीरथ जोशी, भारती श्रीवास्तव, विनीत पारीक, देवेन्द्र सिंह शेखावत, दायलराम सवासिया, विजय खंडेलवाल, राजु धाबा, दीपक शर्मा, प्रकाश बंसल, शेखर थोरी, विरेंद्र वालिया, सतीश कलवानी, धर्म पाल जाटव, खेमचंद नरवानी, महेन्द्र जादम, अशोक शर्मा, प्रकाश मीणा, शवेता शर्मा, सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
शरद गोयल
प्रचार मंत्री, भाजपा शहर जिला
9414002132

error: Content is protected !!