पुष्कर में आखिर कब थमेगी विदेशियों की नंगाई?

pushlar touristहाल ही जर्मनी के एक सिरफिरे विदेशी पर्यटक ने तीर्थराज पुष्कर के बद्री घाट चौक में ऊलजुलूल हरकतें कर बीच बाजार में मजमा लगा दिया। बाजार में जानवरों की भांति उछल-कूद करने लगा। मूत्रालय की दीवारों पर करीब एक घंटे तक लंबी-लंबी छलांग लगाने का अभ्यास करता रहा। जानकारी के अनुसार वह होटल में भी ऐसी ही हरकतें करता रहा। उछल-कूद करते हुए पड़ोसियों के घरों में भी जाता रहा। करीब एक घंटे तक हंगामा मचाने के बाद मौके पर पहुंची पर्यटक पुलिस ने उसे धर-दबोचा और दोबारा ऐसी हरकतें नहीं करने की हिदायत देकर छोड़ दिया।
किसी विदेशी का तीर्थराज में इस प्रकार की हरकतें करने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार विदेशी पर्यटक इस प्रकार की नंगाई कर चुके हैं। कई बार पुष्कर की पवित्रता को भंग करते हुए अश्लील हरकतें कर चुके है। और यह भी एक कड़वा सच है कि ऐसा वे मादक पदार्थों का सेवन करने के बाद ज्यादा करते हैं। सवाल ये उठता है कि आखिर यह सिलसिला कब तक चलेगा? आखिर कब तक इन्हें छोटी-मोटी कानूनी कार्यवाही अथवा हिदायत दे कर छोड़ा जाता रहेगा? आखिर कभी इस पर पूरी तरह रोक लगेगी या भी नहीं? कभी उनसे पूछा भी गया है कि क्या वे अपने देश में भी इसी तरह नंगाई करते हैं? क्या उन्हें अपने देश में इस प्रकार भद्दा प्रदर्शन करने की पूरी आजादी है? कैसे मान लें कि हमें दकियानूसी और पिछड़ा मानने वाले हमसे कहीं ज्यादा सभ्य हैं? कैसे मान लें कि वे हमसे ज्यादा सुसंस्कृत हैं? कहीं ऐसा तो नहीं कि जो कुछ करने की उनके देश में आजादी नहीं है, उसकी कुंठा की पूर्ति यहां की लचर कानून व्यवस्था का फायदा उठा कर हमारी संस्कृति को तार-तार किए दे रहे हैं? अफसोसनाक बात है कि आए दिन इस प्रकार की घटनाएं होती रहती हैं, मगर आज तक इसका स्थाई समाधान नहीं खोजा जा सका है।
यह सही है कि पर्यटन महकमे की ओर किए जाने वाले प्रचार-प्रसार के कारण यहां विदेशी पर्यटक खूब आकर्षित हुए हैं और सरकार की आमदनी बढ़ी है, मगर विदेशी पर्यटकों की वजह से यहां की पवित्रता पर भी संकट आया है। असल में पुष्कर की पवित्रता उसके देहाती स्वरूप में है, मगर यहां आ कर विदेशी पर्यटकों ने हमारी संस्कृति पर आक्रमण किया है। होना तो यह चाहिए कि विदेशी पर्यटकों को यहां आने से पहले अपने पहनावे और चाल-चलन पर ध्यान देने के कड़े निर्देश जारी किए जाने चाहिए। उन्हें पहले से ही पाबंद किया जाना चाहिए कि उन्हें यहां ऊलजुलूल हरकतें करने की आजादी कत्तई नहीं दी जाएगी। संबंधित पयर्टक एजेंसियों को भी इस बारे में पहले से आगाह किया जाना चाहिए। जैसे मंदिर-मस्जिद-गुरुद्वारे में जाने से पहले सिर ढ़कने और जूते उतारने के नियम हैं, वैसे ही पुष्कर में भ्रमण के भी अपने कायदे होने चाहिए। यद्यपि इसके लिए कोई ड्रेस कोड लागू नहीं किया सकता, मगर इतना तो किया ही जा सकता है कि पर्यटकों को सख्त हिदायत हो कि वे अद्र्ध नग्न अवस्था में पुष्कर की गलियों या घाटों पर नहीं घूम सकते। होटल के अंदर कमरे में वे भले ही चाहे जैसे रहें, मगर सार्वजनिक रूप से अंग प्रदर्शन नहीं करने देना चाहिए। इसके विपरीत हालत ये है कि अंग प्रदर्शन तो दूर विदेशी युगल सार्वजनिक स्थानों पर आलिंगन और चुंबन करने से नहीं चूकते, जो कि हमारी संस्कृति के सर्वथा विपरीत है। कई बार तो वे ऐसी मुद्रा में होते हैं कि देखने वाले को ही शर्म आ जाए। यह ठीक है कि उनके देश में वे जैसे भी रहते हों, उसमें हमें कोई ऐतराज नहीं, मगर जब वे हमारे देश में आते हंै तो कम से कम यहां की मर्यादाओं का तो ख्याल रखें। विशेष रूप तीर्थ स्थल पर तो गरिमा में रह ही सकते हैं। विदेशी पर्यटकों के बेहूदा कपड़ों में घूमने से यहां आने वाले देशी तीर्थ यात्रियों की मानसिकता पर बुरा असर पड़ता है। वे जिस मकसद से तीर्थ यात्रा को आए हैं और जो आध्यात्मिक भावना उनके मन में है, वह खंडित होती है। जिस स्थान पर आ कर मनुष्य को अपनी काम-वासना का परित्याग करना चाहिए, यदि उसी स्थान पर विदेशी पर्यटकों की हरकतें देख कर तीर्थ यात्रा का मन विचलित होता है तो यह बेहद आपत्तिजनक और शर्मनाक है। कई बार तो ऐसा लगता है कि विदेशी पर्यटक जानबूझ कर अद्र्धनग्न अवस्था में निकलते हैं, ताकि स्थानीय लोग उनकी ओर आकर्षित हों। जब स्थानीय लोग उन्हें घूर-घूर कर देखते हंै, तो उन्हें बड़ा रस आता है। जाहिर तौर पर जब दर्शक को ऐसे अश्लील दृश्य आसानी से सुलभ हो तो वे भला क्यों मौका गंवाना चाहेंगे। स्थिति तब और विकट हो जाती है जब कोई तीर्थ यात्री अपने परिवार के साथ आता है। आंख मूंद लेने के सिवाय उसके पास कोई चारा नहीं रह जाता।
यह भी एक कड़वा सत्य है कि विदेशी पर्यटकों की वजह से ही पुष्कर मादक पदार्थों की मंडी बन गया है, जिससे हमारी युवा पीढ़ी बर्बाद होती जा रही है। इस इलाके एड्स के मामले भी इसी वजह से सामने आते रहे हैं।
यह सही है कि तीर्थ पुरोहितों ने पुष्कर की पवित्रता को लेकर अनेक बार आंदोलन किए हैं, कहीं न कहीं वे भी अपनी आमदनी के कारण आंदोलनों को प्रभावी नहीं बना पाए हैं। तीर्थ पुरोहित पुष्कर में प्रभावी भूमिका में हैं। वे चाहें तो सरकार पर दबाव बना कर यहां का माहौल सुधार सकते हैं। यह न केवल उनकी प्रतिष्ठा और गरिमा के अनुकूल होगा, अपितु तीर्थराज के प्रति लोगों की अगाध आस्था का संरक्षण करने के लिए भी जरूरी है।
-तेजवानी गिरधर

error: Content is protected !!