कोठारी की नियुक्ति से बढा अजमेर का मान

sajjan singh kothariराजस्थान के लोकायुक्त पद पर रिटायर जज सज्जन सिंह कोठारी की नियुक्ति से अजमेर का मान बढा है। जस्टिस कोठारी का जन्म 10 अक्टूबर,1950 को अजमेर में हुआ। उन्होंने 1970 में गवर्नमेंट कॉलेज अजमेर से स्नातक और 1973 में वहीं से एल.एल.बी. किया। ज्ञातव्य है कि हाईकोर्ट के रिटायर जज सज्जन सिंह कोठारी का चयन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अमिताव रॉय की सहमति से हुआ। यह पद जस्टिस जीएल गुप्ता के मई 2012 में सेवानिवृत्ति के बाद से खाली था। हाई कोर्ट ने सरकार को 28 मार्च तक लोकायुक्त नियुक्त करने के आदेश दिए थे। कोठारी 2000 से 2008 तक टोंक, कोटा और राजसमंद में जिला व सत्र न्यायाधीश रहे। 12 मई 2008 से 23 मई 2010 विधि विभाग के प्रमुख सचिव रहे। 24 मई 2010 को राजस्थान हाईकोर्ट में अतिरिक्त जज बने, 9 सितंबर 2011 को उन्हें स्थायी जज बनाया गया। जस्टिस कोठारी 9 अक्टूबर, 2012 को हाईकोर्ट जज के पद से सेवानिवृत्त हुए। जानकारी के अनुसार लोकायुक्त पद पर नियुक्ति के लिए एक पैनल बनाया गया था। अनुसार मुख्यमंत्री की ओर से जो नाम भेजे गए, उनमें अशोक परिहार, सुनील कुमार गर्ग, शिवकुमार शर्मा, सज्जन सिंह कोठारी, और भंवरू खान के नाम थे। उनमें से कोठारी का चयन किया गया, जो कि अजमेर के लिए गौरव की बात है। कोठारी की नियुक्ति पर जिला बार एसोसिएशन ने हर्ष जाहिर किया है। बार अध्यक्ष राजेश टंडन ने कहा कि मूलत: अजमेर के निवासी जस्टिस कोठारी का बार एसोसिएशन से गहरा नाता रहा है। उनकी नियुक्ति अजमेर के लिए गौरव की बात है।

error: Content is protected !!