पायलट पर अपना ठप्पा लगा गए राहुल

rahul 2013-1-22यह आम धारणा है कि अजमेर के सांसद व केन्द्रीय कंपनी मामलात राज्य मंत्री सचिन पायलट कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी हैं और उनकी युवा टीम के अहम सदस्य हैं। इस धारणा पर खुद राहुल ने ही ठप्पा लगा दिया है, अजमेर के कार्यकर्ताओं से यह कह कर कि आपके पास सचिन पायलट जैसा डायनेमिक लीडर है और क्या चाहिए। तुम सभी मिलकर संगठन को मजबूत बनाओ और सरकार बनाओ। वे अपने दो दिवसीय राजस्थान दौरे के दूसरे दिन जयपुर में ग्रुप में अजमेर के नेताओं से फीड बैक ले रहे थे। राहुल के इस ताजा बयान से उन सब नेताओं का भ्रम व सपना टूट गया होगा कि सचिन की शिकायत पर हाईकमान कार्यवाही करेगा। कार्यवाही तो दूर शिकायत तक नहीं सुने जाने का ताबीज बांध गए राहुल। राहुल के बयान से समझा जा सकता है कि वे सचिन को कितना चाहते हैं।
sachin 3राहुल के बयान से उन लोगों का झुकाव भी सचिन की ओर होगा, जो अब तटस्थ बने हुए थे। सचिन से अब दूरी बना कर चल रहे डॉ. श्रीगोपाल बाहेती और डॉ. राजकुमार जयपाल को भी यह बात समझ में आ गई होगी कि उन्हें अब तालमेल बैठा कर ही चलना होगा। हालांकि राहुल ने नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमोलक सिंह छाबड़ा की इस मांग को दरकिनार कर दिया कि किसी सांसद को विधानसभा के टिकट फायनल करने का अधिकार नहीं दिया जा सकता और आप लोगों की राय से ही प्रत्याशी का चयन किया जाएगा, मगर इतना तो तय है कि अजमेर संसदीय क्षेत्र की विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों का चयन करने में सचिन की ही अहम भूमिका रहेगी।
-तेजवानी गिरधर

error: Content is protected !!