रिटर्निंग अधिकारी पर कोई आरोप लगाना सही नहीं

केशव राम सिंघल
केशव राम सिंघल

सीनियर सिटीजन सोसायटी के चुनाव के सिलसिले में गत दिवस प्रकाशित एक समाचार पर प्रतिक्रिया देते हुए शहर के प्रबुद्ध नागरिक व हमारे गेस्ट राइटर श्री केशवराम सिंघल ने प्रतिक्रिया दी है, जिसे समाचार के साथ तो लगाया ही गया है, विस्तृत और महत्वपूर्ण होने के कारण उसे इस कॉलम में भी दिया जा रहा है:-
सम्मान सिंह बडगुजर और चिरंजी लाल शर्मा द्वारा लिखी बातें आंशिक ही सही प्रतीत होती हैं. यह सब कुछ प्रचार के आशय से लिखा गया ज्यादा प्रतीत होता है क्योंकि दोनों ही सीनियर सिटीजन सोसायटी अजमेर के चुनावों में प्रत्याशी हैं. इसी वर्ष मार्च 2013 में राज्य स्तरीय अधिवेशन अजमेर में आयोजित किया गया, जिसके आयोजन को सभी ने सहारा. सीनियर सिटीजन सोसायटी अजमेर एक ऐसी संस्था है जिसमें 21 समूह हैं और अधिकांश समूहों की मासिक बैठकें प्रतिमाह आयोजित होती हैं. इन मासिक बैठकों में सदस्य आपसी विचार-विमर्श करते हैं. सीनियर सिटीजन सोसायटी अजमेर का मासिक मुखपत्र ‘सेवा संकल्प’ प्रतिमाह प्रकाशित होता है. प्रतिवर्ष संस्था के लेखे सदस्यों के समक्ष पारित होने के लिए रखे जाते हैं. संस्था के सदस्य अनेक समाज सेवा कार्यों को संपादित कराते हैं. संस्था की अच्छी बातों को नजरअंदाज मत कीजिये. कुछ कमियाँ हो सकती हैं, पर उसके लिए संस्था के सदस्यों के बीच सहयोग और समन्वय की जरुरत है.
यह पहला मौका है, जब सीनियर सिटीजन सोसायटी अजमेर के चुनावों में गहमागहमी ज्यादा ही है. रिटर्निंग अधिकारी रतनचंद बजाज बडी मेहनत और निष्पक्षता से काम कर रहे हैं. उन पर कोई आरोप लगाना सही नही है. अध्यक्ष पद पर छ: उम्मीदवार हैं जिनमें के. सी. गुप्ता, चिरंजीलाल, मेवालाल जादम, दिनेश चंद तायल, हरि नारायण शर्मा और डा. प्रेमसूख सुराना हैं. वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर चार उम्मीदवार मांगीलाल गोयल, रामसिंह निर्बान, दिनेश चंद पांडे और सम्मान सिंह बडगुर्जर हैं. उपाध्यक्ष पद पर दो उम्मीदवार कुसुम गौतम और शीला सक्सेना हैं. महासचिव पद पर दो उम्मीदवार सुरेश चंद अग्रवाल और चिरंजीलाल शर्मा हैं. सचिव प्रशासन पद पर तीन उम्मीदवार लोकमनदास गोयल, CDR जे. एस. राजावत और के. जे. ज्ञानी हैं. सचिव वित्त के पद पर तीन उम्मीदवार महेश चंद गुप्ता, सुभाष चंद चन्दना और आर. एन. विजयवर्गीय हैं. दो महिला सदस्य पद के लिए तीन उम्मीदवार राधिका अग्रवाल, मधु गुप्ता और लोचना देवी गोयल हैं. पिछले एक माह से उम्मीदवार अपने प्रचार में लगे हुए हैं, सदस्यों से मिल रहे हैं, पर्चे बाँट रहे हैं, एसएमएस और फोनकाल कर रहे हैं, डाक से पत्र भेज रहे हैं. गहमागहमी कुछ ज्यादा ही है. कल दिनांक 26 मई 2013 को चुनाव हैं. सभी कुछ अच्छी तरह से संपन्न हो जाए, इस आशा के साथ …

– केशव राम सिंघल
प्रकाशित समाचार कर लिंक यह है:-
https://ajmernama.com/ajmer/79410/

error: Content is protected !!