वसुंधरा ने आखिर निहारिका का पत्ता खोल ही दिया

niharika rajeप्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्रीमती वसुंधरा राजे ने आखिर अपनी पुत्र वधु निहारिका का पत्ता खोल ही दिया। उन्हें सुराज संकल्प यात्रा के दौरान पहली बार नीमकाथाना की सभा को संबोधित करने का मौका दिया गया। संभवत: उन्हें पहली बार किसी बड़ी सभा में बोलने का मौका मिला था, इस कारण वे कोई बड़ा भाषण नहीं दे पाईं और वसुंधरा व भाजपा को जिताने की अपील करती हुए चंद लाइनें की बोलीं। इस मौके पर उनके पति और झालावाड़ के भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह भी मौजूद थे। राजनीतिक हलकों में इसे हल्के में नहीं लिया जा रहा है। लगता है कि सोची समझी रणनीति के तहत ही उन्हें प्रोजेक्ट किया गया है।
हालांकि अभी यह कहना मुश्किल होगा कि उन्हें विधानसभा चुनाव अथवा लोकसभा चुनाव में किसी सीट से लड़ाया जा सकता है, मगर आपको याद होगा कि हमने अपने इसी कॉलम में एक बार यह चर्चा आपसे शेयर की थी कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा अजमेर संसदीय क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की पुत्रवधू श्रीमती निहारिका राजे को चुनाव लड़ाने पर विचार कर रही है। यह चर्चा इस कारण शुरू हुई थी कि अजमेर संसदीय क्षेत्र के अनेक भाजपा नेताओं को वसुंधरा राजे की ओर से बाकायदा बूथ वाइज आंकड़े मंगवाए जा गए, इनमें जातीय समीकरण, प्रमुख कार्यकर्ताओं के नाम व उनके मोबाइल नंबर, विभिन्न जातियों के प्रमुख नेताओं व कार्यकर्ताओं के नाम-पते इत्यादि शामिल थे। जाहिर सी बात है कि किसी भी क्षेत्र का इतना विस्तृत सर्वे वही करवाता है, जिसका उस क्षेत्र से चुनाव लडऩे का मानस होता है। एक तर्क ये भी दिया जा सकता है कि चूंकि वसुंधरा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर फीड बैक ले रहीं है और यह सर्वे उसी का एक हिस्सा है, तो उसमें चौंकने जैसी बात नहीं होनी चाहिए, मगर इतना विस्तृत फीड बैक और वह भी केवल अजमेर संसदीय क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्रों का तो जरूर कुछ खास बात है। पहले जब यह जानकारी आई कि वे अजमेर उत्तर का सर्वे करवा रही हैं तो यह चर्चा उठी कि कहीं वे खुद तो अजमेर से चुनाव लडऩे का मानस तो नहीं बना रहीं, लेकिन जैसे ही यह पता लगा कि पूरे संसदीय क्षेत्र में ही यह काम हो रहा है तो लोगों ने गहन पड़ताल शुरू कर दी। उसमें यह तथ्य उभर कर आया कि संभव है वे अपनी बहू यानि पुत्र व झालावाड़ के भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह की धर्म पत्नी श्रीमती निहारिका राजे के लिए यहां राजनीतिक जमीन की तलाश करवा रही हों। इसके पीछे एक तर्क ये भी है कि अजमेर संसदीय क्षेत्र में तकरीबन डेढ़ लाख गुर्जर मतदाता हैं और श्रीमती निहारिका भी गुर्जर समाज की बेटी हैं। कहने की जरूरत नहीं है कि अजमेर संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित केन्द्रीय राज्य मंत्री सचिन पायलट भी गुर्जर समुदाय से हैं। समझा जाता है कि पिछले चुनाव में किरण माहेश्वरी के हार जाने के बाद भाजपा यहां सचिन के सामने एक सशक्त उम्मीदवार की तलाश में हैं और उसमें निहारिका फिट बैठती हैं।
जहां तक जातीय समीकरण का सवाल है, कांग्रेस व भाजपा के अपने-अपने जातीय वोट बैंक हैं। उनमें अगर परंपरागत रूप से कांग्रेस के साथ रहने वाले गुर्जर समुदाय में सेंध मार ली जाती है तो एक बड़ी उपलब्धि हो सकती है। यही सोच कर निहारिका के लिए जमीन तलाशी जा रही है।
वैसे बताया जाता है कि वसुंधरा ने नीमकाथाना में निहारिका को प्रस्तुत किया तो विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को अच्छा नहीं लगा। इस सिलसिले में आपको याद होगा कि तब हमने दखल कॉलम में यह जानकारी भी आपको शेयर की थी संघ पहले निहारिका का विरोध कर चुका है।
अजमेरनामा के चौपाल कॉलम में जब यह न्यूज आइटम प्रकाशित हुआ कि निहारिका को अजमेर से चुनाव लड़ाने के लिए सर्वे करवाया जा रहा है कि तो एक जागरूक पाठक ने बताया कि निहारिका पूर्व में भी चर्चा में रही हैं। उनके बारे में एक समाचार 7 जून 2007 को ही फाइनेंशियल एक्सपे्रस में प्रकाशित हो चुका है। उन्होंने बाकायदा उसका लिंक भी दिया। इस लिंक के जरिए उस समाचार की तलाश गूगल पर की तो वह मिल गया, जिसे आपकी जानकारी में लाने के लिए यहां दिया जा रहा है।

RSS displeased with Raje for projecting daughter-in lawNew Delhi, Jun |: A couple of days after tackling the week-long Gujjar stir, Rajasthan chief minister Vasundhara Raje is in for new trouble, with the RSS flaying her for projecting Niharika (RajeÓs daughter-in-law) as the key in diffusing the caste crisis in the state.
The RSS top brass is reported to be displeased with the state of affairs and the way things were handled during the crisis, as well as RajeÓs attempt to project her daughter-in-law.
“ItÓs simply Òparivarwad’. By projecting Niharika as key to successful resolution of the crisis, the chief minister has tried to use the occasion to introduce her daughter-in-law to politics, which we, as an organisation, do not approve,” a RSS functionary said.
Senior party leaders in the state who played crucial roles in bringing the crisis to an end, are also miffed with the chief minister for usurping the credit solely to herself and her family members.
“It was a collective effort and to give credit to any single person, including even the chief minister was squarely wrong,” a senior party leader said.
Having got feelers from the central leadership on the issue, Vasundhara had sent her trusted lieutenant and state BJP president Mahesh Chandra Sharma toNew Delhion Wednesday to meet senior party leaders and e&plain them the actual position.
Intrestingly, apart from partyÓs top three including former Prime Minter Atal Bihari Vajpayee, senior leader LK Advani and the party chief Rajnath Singh, Sharma also met Vice-President Bhairon Singh Shekhawat and e&plained the chief ministerÓs position. Meeting with Shekhawat is seen
गूगल पर वह समाचार पढऩे के लिए वह लिंक भी यहां दिया जा रहा है:-
http://www.financiale&press.com/news/rss-displeased-with-raje-for-projecting-daughterinlaw/v~~~w®

-तेजवानी गिरधर 

4 thoughts on “वसुंधरा ने आखिर निहारिका का पत्ता खोल ही दिया”

  1. Ajmer to waise bhi rajnitik taur par annath raha hai yahan to hamesha bahari logo ne rajniti ki aur chunav jita mool niwasi to dari uthane me hi rah gaya.

  2. Sachin Pilot Ke Saamne Vasundhra ko Niharika Ko Nahi Utarna Chahiye Ye Uska Bahut Bada Risk Hai Jo Uneh Kishi Bhi Kaaran Se nahi Uthana chaahiye Isse Na kewal Niharika Life ke Theek Nahi Hai kyonki Niharika Gurjar Samudai se hai aur gurjar samudai Niharika se bahut laad Pyaar karta hai Lakin Utna Hi laadla Gurjar Samudai Ka Beta Sachin Pilot Hai Jo Abhi Tak Ek achche Sasand Bhi hai balki Achche Mantri Bhi Sidh hue hain. Agar Ve aisa karti hain to gurjar samudai Itna Bewakoof nahi jo unki is chaal ko na samjhe.

  3. Parivaarvaad ……raajneeti main asuraksha ki bhavna ke chalte ….jise is ki lat lag gayi ho ve apne sampoorn parivaar ko is main jhonk dena chahte hain jis se un ka raajneeti main dakhal bana rahe aur paise khaane ke su-avsar uplabdh hote rahe ….Bharat Nirman ho raha hai …aur ham Janata he ise hone de rahi hai …..

  4. agar aisa hota h ki NIHARIKA ko ajmer se ladaya jata hai to ye ajmer ke logo ke liye badi hi sharam ki baat hogi….. kyuki ajmer wasi ek dusre se jo nafrat rakhte hai or ek dusre ki taang khinchte hai uska fayda Niharika jaise logo ko hi hoga……

Comments are closed.

error: Content is protected !!