चार माह पूर्व शुरू हुए जिला परिवहन कार्यालय का लाभ नहीं

4 इंस्पेक्टर, 3 सब इंस्पेक्टर सहित 7 यूडीसी-एलडीसी व अकाउंटेंट के पद पर नियुक्ति का इंतजार
पंजीयन व नम्बर प्लेट के लिए जाना पड़ रहा है अजमेर
dto kekri-तिलक माथुर- केकड़ी। राज्य सरकार द्वारा विधानसभा चुनाव से पूर्व क्षेत्र में की गई बड़ी-बड़ी घोषणाओं व विकास कार्यों का लाभ क्षेत्र की जनता को नहीं मिल पा रहा है। सुविधाओं के अभाव में क्षेत्र के लोगों को आज भी इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। गत महीने केकड़ी मुख्यालय पर नवनिर्मित भव्य अस्पताल भवन में चिकित्सा सुविधाएं प्रारम्भ कर दिए जाने के बाद भी क्षेत्र के लोग अस्पताल में डॉक्टरों के अभाव मेें जहां चिकित्सा सुविधाओं के लिए मारे-मारे फिर रहे है वहीं उसी कड़ी में केकड़ी मुख्यालय पर पिछले 12 वर्षों से चल रहे उप परिवहन कार्यालय को इस वर्ष बजट सत्र में क्रमोन्नत कर जिला परिवहन कार्यालय में तब्दील कर दिया गया लेकिन कार्यालय शुरू होने के चार माह बीत जाने के बाद भी क्षेत्र के लोगों को कोई अतिरिक्त लाभ नहीं मिल पा रहा है। स्थिति यह है कि जो कार्य पिछले 12 वर्ष से उपपरिवहन कार्यालय द्वारा संचालित किया जा रहे थे वे ही कार्य जिला परिवहन कार्यालय बनने के बाद भी यथावत चल रहे है। क्षेत्र के लोगों को जिला परिवहन कार्यालय से मिलने वाला लाभ नहीं मिलने के कारण वाहनों का पंजीयन व नम्बर लिखाने तक अपने वाहनों को लेकर अजमेर जिला परिवहन कार्यालय जाना पड़ रहा है। और तो ओर गत 17 जुलाई को पहले जिला परिवहन अधिकारी के रूप में धर्मपाल सिंह के कार्यभार संभालने के बाद से वे इस पद पर बने रहने के बावजूद अपने आप को असक्षम महसूस कर रहे हंै। जिला परिवहन अधिकारी धर्मपाल सिंह ने बताया कि गत 17 जुलाई को केकड़ी मुख्यालय पर पदभार ग्रहण करने के बाद से ही वे लगातार परिवहन विभाग व सरकार को रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए कई बार पत्र लिख चुके है लेकिन बाबू से लेकर इंस्पेक्टर तक के सभी पद रिक्त पड़े है। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि इंस्पेक्टर के चारों पदों के रिक्त होने के साथ चार मेें से तीन सब इंस्पेक्टर के पद, चार में से तीन यूडीसी के पद, सभी चार एलडीसी के पद व अकाउंटेंट के पदों पर सरकार द्वारा अभी तक नियुक्ति नहीं की गई है जिसके चलते कार्यालय का कोई भी कार्य नहीं हो पा रहा है और लोगों को जो सुविधा इस कार्यालय से मिलनी चाहिए वह नहीं मिल पा रही है। ऐसी स्थिति मेेंं केकड़ी व सरवाड़ क्षेत्र में क्रय होने वाले वाहनों का पंजीयन नहीं हो पा रहा है वहीं वाहनों की खरीद फरोक्त करने वाले लोगों के नाम वाहन ट्रांस्फर नहीं हो पा रहे है, इसी प्रकार नए वाहनों की हाईसिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगवाने के लिए लोगों को अपने वाहन अजमेर कार्यालय ले जाने पड़ रहे हैं। जिला परिवहन अधिकारी धर्मपाल सिंह ने बताया कि जुलाई माह से ही जिला परिवहन कार्यालय यहां अजमेर मार्ग पर स्थित जलदाय विभाग के कार्यालय में अस्थाई रूप से चल रहा है हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि कार्यालय की शुरूआत तो कर दी गई थी लेकिन इसका उद्घाटन होना अभी बाकी है, वहीं कार्यालय चलाने के लिए स्टेशनरी, कम्प्यूटर व अन्य सामग्री के लिए गत माह 11 लाख रूपये आवंटित हो चुके है लेकिन वे आचार सहिंता की वजह से नहीं खरीद पा रहे हैं।

error: Content is protected !!