तो ऐसा रहा 25 प्रतिशत का महा कमाल

मोहन थानवी
मोहन थानवी

यही वह जादूई 25 प्रतिशत है जो परिणाम को प्रभावित करता हुआ कमाल दिखा सकता है। मोटामोट यूं कह सकते हैं कि जो पार्टी पहले दौर में 60-80 सीटों की आशा रख रही हो वह इस जादूई आंकड़े के पक्ष में होने से 100 को पार भी कर सकती है और 50 से नीचे भी जा सकती है। यह तो भविष्य बताएगा कि कौनसी पार्टी 100 को पार कर तीन अंकों के साथ सत्ता में आ रही है… जी हां, ये गत दिवस आलेख की ही पंक्तियां हैं … … अब जबकि जादूई आंकड़े से भी आगे के अंकों को हासिल कर राजस्थान प्रदेश में कमल खिल उठा है और दूसरी प्रमुख पार्टी भी 25 प्रतिशत के कमाल के पॉइंट से देखें तो 50 के आधे यानी 25 से भी नीचे ठहर-सी गई है तो बदलाव की हवा… आंधी के चलने के अन्य सभी कारणों के साथ साथ 25 प्रतिशत का महा कमाल को भी याद दिलाना होगा। यह भी कि, इस महा कमाल में 16 लाख से अधिक नए जुड़े युवा मतदाताओं का महत्वपूर्ण योगदान शामिल होगा। समूचे प्रदेश में जो लहर नहीं दिखाई दे रही थी वही एक महा लहर के रूप में सामने हिलोरे लेती नजर आ रही है। हालांकि 25 प्रतिशत के सामने आने वाले कमाल संबंधी नजरिये के साथ साथ हमने अवलोकन में तकरीबन तबरीबन बराबरी की संख्या की सीटों के मिलने की संभावना को भी स्थान दिया था जो मतगणना के परिणामों के अनुसार सिरे से ही खारिज हो गया। समय के साथ मतदान की गति, दोपहर बाद तक का मतदान प्रतिशत और अंतिम तीन घंटे के मतदान प्रतिशत के आधार पर परिणाम कमाल का होने का आभास तो हुआ किंतु आंकड़ा महा कमाल का सामने आएगा, ऐसा कयास तो किसी ने भी नहीं किया होगा। अब समय आ गया है विजयी और पिछड़ी पार्टियों के लिए अपने भावी कार्यक्रम तय करने का। तय है, विजयी पार्टी सप्ताह भर में शपथ ग्रहण समारोह आयोजन की तैयारियों में व्यस्त रहेगी। कौन सा विभाग किस दिग्गज को और किस नवागंतुक को किस विभाग का जिम्मा दिया जाना उचित होगा इस पर भी आला कमान को मंथन करना होगा। भाजपा ने सुशासन के लिए भी जनता को आश्वस्त किया है, तो निश्चय ही मंत्रालयों का जिम्मा देने से पहले पूरी कसरत करनी होगी। युवाओं को बेरोजगारी से निजात दिलाने की योजनाओं को भी केनवास पर न केवल उकेरना होगा बल्कि उन्हें साकार भी करना होगा। भ्रष्टाचार रूपी दानव को परास्त करने के लिए भी कमर कसनी होगी तो मुंह फाड़े सामने खड़ी महंगाई की जीभ को भी दांतों से पीछे धकेलना होगा। महत्वपूर्ण बात ये कि जिस मुफ्त दवा योजना में मीन मेख निकाले जा चुके, उन मीन मेख को सामने लाकर दुरुस्तगी की जिम्मेदारी भी पूरी करनी होगी। यहां 25 प्रतिशत के कमाल और जो खास काम करने हैं… उस महा कमाल की बात को विराम, इन शुभ कामनाओं के साथ कि हमारे राजस्थान, हमारे भारत का भविष्य सुख समृद्धि से परिपूर्ण हो।
-मोहन थानवी

error: Content is protected !!