जिले के सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा की जीत

अजमेर। अजमेर जिले में विधानसभा चुनाव 2013 रविवार को निर्विघ्न सम्पन्न हो गए। अजमेर जिले के आठों किशनगढ़, पुष्कर, ब्यावर, अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण, मसूदा, नसीराबाद, मसूदा एवं केकड़ी विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वैभव गालरिया ने बताया कि सभी विजयी प्रत्याशियों को रिटर्निंग अधिकारियों ने प्रमाण पत्र सांैपे। ब्यावर व मसूदा का परिणाम अधिकारिक तौर पर निर्वाचन विभाग से स्वीकृति मिलने पर घोषित किया गया।

किशनगढ़
bhagirath choudhary thumbकिशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के भागीरथ चौधरी विजयी रहे। उन्होनें इंडियन नेशनल कांग्रेस के नाथूराम सिनोदिया को 31 हजार 74 मतों से हराया। श्री चौधरी को 95 हजार 384 मत मिले जबकि श्री नाथूराम सिनोदिया को 64 हजार 310 मत मिले। एनसीपी के उज्जीर खां को 1763, बीएसपी के हिम्मत सिंह को 2775, एनपीपी के गोपाल माहेश्वरी को 364, निर्दलीय प्रहलाद सिंह को 325, निर्दलीय बंसत कुमार राठी को 328, निर्दलीय रामसिंह चौधरी को 2283, निर्दलीय सत्यनारायण चौसला को 859, निर्दलीय हुक्म सिंह हरमाड़ा को 1465 मत मिले। यहां विधानसभा के कुल विधि मान्य मत एक लाख 69 हजार 856 रहे। जबकि 101 मत निरस्त किए गए। नोटा के विकल्प के लिये 2540 मत पड़े।

पुष्कर
Mla Suresh Rawat. pushkarपुष्कर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के सुरेश सिंह रावत विजयी रहे। उन्होनें इंडियन नेशनल कांग्रेस की नसीम अख्तर इंसाफ को 41 हजार 290 मतों से हराया। सुरेश सिंह को 90 हजार 13 मत मिले जबकि नसीम अख्तर इंसाफ को 48 हजार 723 मत मिले । बसपा के दिलीप को 1770, भारतीय युवा शक्ति पार्टी के गोपाल महाराज को 2334, नेशनल पीपुल्स पार्टी के नारायण सिंह को 897, अखिल भारतीय आमजन पार्टी के लतीफ अली को 1287, निर्दलीय पे्रम सिंह राठौड को 2501 मत मिलें। यहां विधानसभा के कुल विधि मान्य मत एक लाख 47 हजार 525 रहे। जबकि 77 मत निरस्त किए गए। नोटा के विकल्प के लिये 2943 मत पड़े।

अजमेर उत्तर
Mla Devnaniji. ajmer northअजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के श्री वासुदेव देवनानी विजयी रहे। इन्होनें इंडियन नेशनल कांग्रेस के डॉ. श्रीगोपाल बाहेती को 20 हजार 479 मतों से हराया। देवनानी को 68 हजार 461 मत मिले जबकि डॉ. बाहेती को 47 हजार 982 मत मिले । निर्दलीय कैलाश चन्द्र शर्मा को 666, निर्दलीय नारायण दास सिंधी को 225, निर्दलीय पुखराज को 207, निर्दलीय मिठ्ठू सिंह रावत को 296, निर्दलीय मुन्ना मारवाडी को 240, निर्दलीय सोहन लाल को 984 मत मिले। यहां विधानसभा के कुल विधि मान्य मत एक लाख 19 हजार 61 रहे। जबकि 148 मत निरस्त किए गए। नोटा के विकल्प के लिये 2357 मत पड़े।

अजमेर दक्षिण
Mla Anita ji. ajmer southअजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की अनिता भदेल विजयी रही। इन्होनें इंडियन नेशनल कांग्रेस के हेमन्त भाटी को 23 हजार 158 मतों से हराया। अनिता भदेल को 70 हजार 509 मत मिलें जबकि हेमन्त भाटी को 47 हजार 351 मत मिले। बसपा के गणपत लाल को 990, नेशनल पीपुल्स पार्टी के सुरेश को 793, निर्दलीय ओमप्रकाश को 540, निर्दलीय सोहनलाल को 569 मत मिले। यहां विधानसभा के कुल विधि मान्य मत एक लाख 20 हजार 752 रहे। जबकि 103 मत निरस्त किए गए। नोटा के विकल्प के लिये 2342 मत पड़े।

नसीराबाद
Mla Sanwar lalji. nasirabadनसीराबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के सांवर लाल विजयी रहे। उन्होनें इंडियन नेशनल कांग्रेस के महेन्द्र सिंह गुर्जर को 28 हजार 900 मतों से हराया। सांवर लाल को 84 हजार 953 मत मिले जबकि महेन्द्र सिंह गुर्जर को 56 हजार 53 मत मिले । निर्दलीय प्रभू को 1305, बसपा के अशोक को 1515, निर्दलीय भागू सिंह रावत को 248, निर्दलीय राजेश कुमार को 244, निर्दलीय सलामुद्दीन को 1213, निर्दलीय सालम को 1769, निर्दलीय सुवालाल गुंजल को 2972, निर्दलीय संगीता को 1131 मत मिलें। यहां विधानसभा के कुल विधि मान्य मत एक लाख 51 हजार 403 रहे। जबकि 131 मत निरस्त किए गए। नोटा के विकल्प के लिये 1946 मत पड़े।

ब्यावर

शंकर सिंह रावत
शंकर सिंह रावत

ब्यावर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के शंकर सिंह रावत विजयी रहे। रावत इंडियन नेशनल कांग्रेस के मनोज चौहान से 42 हजार 909 मतों से आगे रहे। शंकर सिंह को 80 हजार 574 मत मिले जबकि मनोज चौहान को 37 हजार 665 मत मिले। जो ईवीएम नही खुली उसमें 628 मत है। यहां कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया के ओमप्रकाश को 2 हजार 160, निर्दलीय तेजमल जैन को 1557, देवी शंकर को 7 हजार 129, निर्दलीय पप्पू को 12 हजार 390, बसपा के चिमन लाल को 581 मत मिले। यहां विधानसभा के कुल विधि मान्य मत एक लाख 42 हजार 56 रहे। जबकि 142 मत निरस्त किए गए। नोटा के विकल्प के लिये 2778 मत पड़े।

मसूदा

सुशील कंवर पलाडा
सुशील कंवर पलाडा

मसूदा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की सुशील कंवर पलाड़ा विजयी रही। पलाडा ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के ब्रहमदेव कुमावत को 4475 मतों से पराजित किया। सुशील कंवर पलाडा को 34 हजार 11 मत मिले जबकि ब्रहमदेव कुमावत को 29 हजार 536 मत मिले। यहा बसपा के गोविन्द को 2098, भारतीय युवा शक्ति के कमलेश को 1066, जागो पार्टी के नारायण लाल जोशी को 646, राष्ट्रीय लोकदल के हीरा सिंह चौधरी को 435, निर्दलीय ओमप्रकाश को 1078, निर्दलीय नवीन शर्मा को 22 हजार 186, निर्दलीय पुष्कर नारायण त्रिपाठी को 791, निर्दलीय भंवर सिंह को 3390, निर्दलीय भंवर लाल बूला को 8433, निर्दलीय मांगीलाल जांगिड को 1838, निर्दलीय रामचन्द्र को 28447, निर्दलीय वाजिद को 20690, निर्दलीय शान्ति लाल को 10622 मत मिले। यहां विधानसभा के कुल विधि मान्य मत एक लाख 65 हजार 267 रहे। जबकि 113 मत निरस्त किए गए। नोटा के विकल्प के लिये 2676 मत पड़े।

केकड़ी
shatrugn gautam 3केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के शत्रुघ्न गौतम विजयी रहे। इन्होनें इंडियन नेशनल कांग्रेस के डांॅ रघु शर्मा को 8 हजार 867 मतो से हराया। शत्रुघ्न गौतम को 71292 मत मिले जबकि डांॅ रघु शर्मा को 62 हजार 425 मत मिले। एनसीपी के बाबूलाल सिंगारिया को 17 हजार 35, बसपा के सोराम को 1043, लोकदल के कमलेश कुमार माली को 311, बहुजन संघर्ष दल के चन्द्रप्रकाश लोहार को 584, भारतीय युवा शक्ति पार्टी के रामप्रसाद को 466, सपा के बालूराम जाट को 287, एनपीपी के सूरजकरण को 918, निर्दलीय गीता देवी को 1267 एवं महेश कुमार पोपटानी को 1480 मत मिले। यहां विधानसभा के कुल विधि मान्य मत एक लाख 57 हजार 108 रहे। जबकि 85 मत निरस्त किए गए। नोटा के विकल्प के लिये 2598 मत पड़े।

2 thoughts on “जिले के सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा की जीत”

  1. सभी विजयी उम्मीदवारों को बधाई.
    आशा है कि जिले के विकास में सभी विजयी उम्मीदवार अपनी सकारात्मक भूमिका निभायेंगे.
    – केशव राम सिंघल

  2. भारतीय जनता पार्टी की जीत पर मुबारक बाद सभी विजय उम्मीदवार को

Comments are closed.

error: Content is protected !!