चमत्कार मैडम का या मोदी का….लेकिन चमका जयपुर !

पुरूषोत्तम जोशी
पुरूषोत्तम जोशी

जयपुर-पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के साथ भाजपा का मोदी को प्रधानमंत्री पद का दावेदार घोषित करना भाजपा  के लिए जोरदार सफलता वाला रहा,पहले देश भर में हुई मोदी की चुनावी रैलियों में उमड़ी लोगों की भीड़ ने राजनीतिज्ञों और विशलेषकों को अचम्भित कर दिया फिर विधानसभा चुनाव के परिणामों ने एक इतिहास ही रच दिया,देशभर के जिस कोने में भी मोदी की जनसभाएं हुई सभी सभास्थल में मोदी को देखने और सुनने लोगों की ऐसी भीड उमड़ी की उनके बैठने की ही नहीं खड़े होने की जगह भी कम पड़ रही थी,मोदी के प्रचार-प्रसार के बाद जो चुनावों

परिणाम आए उनसे तो सभी आलोचकों की ज़बान पर लगाम ही लग गई,अब दिखा असली जादूगर का जादू,इसका नाम प्रदेशभर की हर बुजुर्ग हो या जवान महिला हो या पुरुष सबकी ज़बान पर छा गया…मोदी की रैलियों ने प्रदेश में सभी वर्ग और उम्र के लोगों में एक ऐसी जान फूंकी की राजस्थान के विधानसभा चुनावों में इसका सीधा असर देखने को मिला फिर भाजपा की जीत का कारण चाहे मोदी की प्रदेश में चुनावी सभाओं में महिला-पुरुष-युवा-युवतियों-विद्यार्थियों की उमड़ी भीड़ से बढ़ी लोकप्रियता या फिर कांग्रेस सरकार की लोगों की परेशानी को दोगुना करने वाली योजनाएं रही हो या मंत्रियों और नेताओं के दुष्कर्म जैसे संगीन मामलों में संलिप्तता या फिर इक बार प्रदेश की मुख्यमंत्री का महिला होना और भाजपा उम्मीदवारों का जनहितैषी होना,भाजपा की जीत को लेकर लोग चाहे जो भी कयास लगाए लेकिन भाजपा की ऐतिहासिक जीत और वसुंधरा राजे के मुख्यमंत्री बनने से प्रदेश का गुलाबी शहर जयपुर एक बार फिर चमक उठा,
सत्ता का बदलना…और भाजपा का सरकार बनाना…फिर वसुंधरा राजे का मुख्यमंत्री पद की शपथ लेना…सबने एक ऐसा इतिहास रचा जिसने राजनीति के अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए….इसके साथ ही प्रदेश की जनता का सपना भी मूर्त रूप में आना शुरू हो गया…शपथ ग्रहण होने से पहले राजे का एक सवाल पूरे अधिकारियों पर भारी पड़ गया जिस शहर को और प्रदेश को हरा भरा और साफ सफाई वाला देखने का मैडम का सपना था…उसकों ऐसे गंदे देख मैडम की नाराजगी को दूर करने में लग गया सारा अमला…एक सवाल ने पिछली सरकार के सारे दावों की पोल खोल कर रख दी…मैडम के शपथ लेते ही शुरू हो गया शहर की सफाई का काम…अधिकारियों ने दो दिन में ही शहर की ऐसी सफाई कर दी जैसे विधानसभा चुनावों में भाजपा ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ किया…यह सब उन अधिकारियों की सतर्कता थी जो मैडम के कार्यकाल में पहले काम कर चुके थे…लेकिन इस अभियान में एक लापरवाही ऐसी भारी पड़ी जिसने एक पूर्व चीफ इंजीनियर की जिंदगी को मौत से बदतर बना दिया अब लापरवाही ठेकेदार की माने या सत्ता पाने के जश्न में होश खो बैठे नेताओं की…लेकिन मैडम की दरियादिली ने उस लापरवाही पर मरहम लगा दिया…मैडम ने सूचना मिलते ही खुद एसएमएस अस्पताल पहुंच घायल चीफ इंजीनियर के हाल जाने और डॉक्टरों को इलाज और देखभाल के सख्त निर्देश दिए…
दोस्तों बात करते प्रदेश की गुलाबी नगरी जयपुर शहर की…जिस प्रदेश पर कांग्रेस ने पूरे पांच साल राज किया और प्रदेशवासियों और शहरवासियों को कई हसीन सपने दिखाए,कई दावे ठोके लेकिन आखिर क्या किया ? कांग्रेस की सरकार इस गुलाबी शहर को सत्ता पाने के बाद पूरे 5 महीने भी कचरा,प्रदूषण मुक्त नहीं बना पाई…जिस महापौर को शहरवासियों ने बड़े शान से जिताकर नगर निगम की महापौर की कुर्सी तक पहुंचाया वह पूरे कार्यकाल में कभी खुद के नेताओं से झगड़े करती रही तो कभी अधिकारियों-कर्मचारियों पर रौब झाड़ती रही तो कभी शिकायतें लेकर सीएम आवास तक पहुंच गई…बस जहां विकास की बात आती है तो कागजों का पुलंदा दिखा खुद में मन को तसल्ली देती नजर आई लेकिन हकीकत अगर शहरवासियों से पूछे तो रूआंसी आ जाती है… फिर चाहे बात बारिश के पानी की निकासी को लेकर किए गए इंतजामों की,शहर के गंदे पानी की निकासी की हो,शहर को स्वच्छ करने, शहर की कॉलोनियों,मार्गों रोशनी की  और स्वच्छ पानी की समय पर सप्लाई की…कभी शहरवासियों ने महापौर को घेरा तो कभी महापौर को अपने ही पार्षदों के विरोध का सामना करना पड़ा,लेकिन महापौर ने कभी सूध लेने जहमत नहीं उठाई उठाती भी कैसै कार्यशैली से अधिकारी तो अधिकारी कर्मचारियों में भी विरोध ही थे…लेकिन सत्ता परिवर्तन होने के साथ ही कांग्रेस समर्थक महापौर ज्योति खंडेलवाल का अब विरोध के सुर बदल गए…मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की हरे भरे पेड़ और साफ सफाई शुरू से ही प्राथमिकता रहा है और इस बार भी ऐसा ही देखने को मिला और शपथ ग्रहण के साथ ही अधिकारियों को शहर की पूर्ण साफ सफाई के निर्देश दे दिए…कांग्रेस सरकार के कार्यकाल मेंं जहां शहर के हर कॉलोनियों में गंदगी के ढेर अटे पड़े थे वहां फिर से लोगों को सकुन से खड़े होने,बैठने की जगह मिल गई है और बीमारियों से भी कई ज्यादा राहत,,राजे के मुख्यमंत्री बनते ही शहर की गंदगी की सफाई तो हो गई अब बस भ्रष्ट अधिकारियों की सफाई होने का इंतजार है जो देखने वाला होगा…
जयपुर से पुरूषोत्तम जोशी की रिपोर्ट
error: Content is protected !!