एसपी के पति के साथ घूस प्रकरण में फंसा खिंवाड़ा थानेदार लाइन हाजिर

पाली में एसपी रहीं केबी वंदना के पति समेत चार पुलिस अफसरों के खिलाफ एसीबी मुख्यालय में मुकदमा दर्ज होने के बाद जिले के खिंवाड़ा थाना प्रभारी प्रेमाराम चौधरी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। एसीबी द्वारा दर्ज की गई रिपोर्ट में जिले में तैनात एकमात्र थाना प्रभारी का ही नाम है, लेकिन प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से उस समय थानों में लगे पुलिस अफसरों की धड़कनें भी तेज हो गई हैं। साफतौर पर तो इस बारे में कोई नहीं बोल रहा, लेकिन बताया जा रहा है कि एसीबी की टीम जल्द ही पाली आएगी, जो उस समय थानों में लगे अन्य अफसरों से भी पूछताछ कर सकती है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2012 में पाली में एसपी रही आईपीएस केबी वंदना के पति विष्णु रामदेव के खिलाफ अभी कुछ दिन पहले ही थानों से बंधी वसूली का प्रकरण एसीबी ने दर्ज किया है। एसीबी की ओर से दर्ज एफआईआर में सोजत के तत्कालीन एसएचओ वीरेंद्रसिंह व तत्कालीन महिला थाना प्रभारी प्रेमाराम चौधरी के अलावा नागौर में नियुक्त थाना प्रभारी रामेश्वर भाटी को आरोपी बनाया है। इनमें से वीरेंद्रसिंह वर्तमान में जयपुर कमिश्नरेट में झोटवाड़ा और प्रेमाराम चौधरी खिंवाड़ा में तैनात हैं। एसीबी द्वारा मासिक बंधी के मामले को लेकर दर्ज की एफआईआर में नामजद होने की सूचना पर खिंवाड़ा थाना प्रभारी चौधरी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। हालांकि लाइन हाजिर करने के अभी कोई लिखित आदेश नहीं हैं, मौखिक आदेशों से ही उन्हें पाली बुलाया गया है। खिंवाड़ा थाने में फिलहाल किसी को भी नियुक्ति नहीं दी गई है।
मौखिक आदेश आया था 
दो दिन पहले एसपी साहब का मौखिक आदेश आने के बाद थानाप्रभारी प्रेमाराम चौधरी यहां से रिलीव हो गए। क्या मामला है मुझे जानकारी नहीं, अभी मेरे पास चार्ज है। सत्यदेव सिंह, एएसआई, खिंवाड़ा
ठ्ठ अजमेर घूसकांड के आरोपी दलाल रामदेव ठठेरा के साथ पाली की पूर्व एसपी केबी वंदना के पति विष्णु रामदेव के लिए थानों से बंधी व घूसखोरी के मामले में नाम आया है खिंवाड़ा थाना प्रभारी प्रेमाराम चौधरी का, एसपी के पति सहित चार पुलिस अधिकारी आरोपी हैं मामले में, एसीबी मुख्यालय ने दर्ज किया है मामला
ठ्ठ शहर पुलिस ने दो दिन पहले गुपचुप में लाइन हाजिर किया प्रेमाराम को, अभी तक कोई लिखित आदेश नहीं, दो अन्य आरोपी हैं अभी जिले से बाहर, तत्कालीन सोजत थाना प्रभारी अभी जयपुर कमिश्नरेट में तो रामेश्वर भाटी नियुक्त हैं नागौर में

1 thought on “एसपी के पति के साथ घूस प्रकरण में फंसा खिंवाड़ा थानेदार लाइन हाजिर”

Comments are closed.

error: Content is protected !!