क्या समस्या का निराकरण की राह पर चलना सत्ता की भूख है ?

कीर्ति पाठक
कीर्ति पाठक

आज fb पर एक comment पढ़ा – आदमी पार्टी ने सत्ता प्राप्त करने के लिए झूठे वादे किये ।
सब से पहले तो एक बात स्पष्ट किये देते हैं कि आम आदमी पार्टी के सभी घोषणा पत्र आम जनता के बीच जा कर उन का दुःख दर्द समझ कर उन से उन की समस्याएं पूछ कर बनाये गए हैं ….
एक बात बताइये कि एक झुग्गी cluster में यदि 32 दिनों से पानी ना आये और वे अपनी स्थानीय पार्षद और विधायक से कह कह के थक जाएँ तो उन को क्या करना चाहिए ….
आम आदमी पार्टी ने उन का यह दर्द समझा और जाना और अपने घोषणा पत्र में पानी की प्यास दूर करने के वादे को ले कर आयी….
और अब सरकार बनते ही सब से पहले वो दिल्ली में पानी की समस्या के निदान हेतु कदम उठाएगी …
क्या समस्या का निराकरण की राह पर चलना सत्ता की भूख है ?
क्या अपने टैक्स payers के पैसों को उन ही के लिए इस्तमाल करना सत्ता की भूख है ?
क्या आम आदमी पार्टी गलत राह पर चल रही है ?
अगर आम जनता के लिए काम करना गलत है तो ऐसी गलती आप आदमी पार्टी करती रहेगी …
चाहे कोई भी लांछन लगाए जाएँ AAP अब आम आदमी कि सहभागिता के साथ आम आदमी कि समस्या निवारण हेतु संकल्पबद्ध रह कर कार्य करती रहेगी …
जय हिन्द !!!!!

-कीर्ति पाठक
संयोजक, आम आदमी पार्टी, जिला अजमेर

error: Content is protected !!