छतरपुर के जिला अस्पताल में 137 मनोरोगियों का हुआ परीक्षण

22ctp-photo-08छतरपुर। शहर के जिला अस्पताल की पुरानी ओटी में माह के चौथे रविवार को लगने वाले नि:शुल्क मानसिक रोग शिविर में 137 मरीजों का परीक्षण किया गया। यह शिविर सुबह 10 बजे से 5 बजे तक चला जिसमें बांदा, महोबा, टीकमगढ़, पन्ना, छतरपुर के अनेक मरीज इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचे।
मानसिक रोगियों के सेवक संजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि माह के चौथे रविवार को लगने वाले शिविर में झांसी के मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. इकबाल खान मरीजों का उपचार करते हैं जिसमें लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस शिविर में मरीजों को नि:शुल्क दवा भी प्रदान की जाती है। वहीं श्री शर्मा ने अस्पताल प्रबंधन से अपील की है कि इस शिविर में दवा का अभाव होता जा रहा है जिसके चलते मरीजों को नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराने में वह सक्षम नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराने की मांग की है। वहीं श्री शर्मा ने बताया कि अगला शिविर 19 जनवरी को लगाया जाएगा। जिसमें मानसिक रोग से पीडि़त मरीज आकर अपना उपचार करा सकते हैं। इस शिविर के माध्यम से झांसी से पधारे डॉ. इकबाल ने लोगों से अपील की है कि किसी प्रकार के झाड़-फूंक में न फंसे और मरीज के ऊपर जादू-टोना न करवाएं। मानसिक रोग से संबंधित जितनी भी बीमारियां हैं वह डॉक्टर की सलाह लेकर ही काम करें और शिविर के माध्यम से वह नि:शुल्क अपना उपचार करवा सकते हैं।

error: Content is protected !!