तो भाजपा संघटन को भी नही है सरकार की योजनाओ की जानकारी

बिना जानकारी के जनता तक कैसे पहुँचेगा जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ, फिर सरकार की योजनाओं का फायदा कौन उठा रहा है ?
bjp logoआज के प्रमुख दैनिक अखबारो में जब पढ़ा की भाजपा संघठन के जिलाध्यक्षो को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी नही है, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा ली गई संघठन की बैठक में जब भाजपा के जिलाध्यक्षो से सरकार की कोई भी पांच फ्लैगशिप योजनाओ के बारे में पूछा तो सभी जिलाध्यक्ष मौन हो गए ! बड़ी विचित्र बात है , जिस संघठन की जिम्मेदारी है की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाना वो खुद ही इन योजनाओं से अनभिज्ञ है तो फिर जनता तक ये कौनसी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर रहे है किस तरह ये इन योजनाओं से जनता को लाभान्वित कर रहे है ! निःसन्देह ये भाजपा संघठन द्वारा की जा रही जिम्मेदारियो के निर्वहन की पोल खोल रहा है ! फिर बड़ा सवाल ये है की जब इतने बड़े पदों पर आसीन पदाधिकारियों को ही सरकारी योजनाओ की जानकारी नही है तो दूसरे पार्टी कार्यकर्ताओं को ये किस तरह सरकार के जनहित वाले कार्यो को पहुंचाने का सन्देश दे रहे है ! एक तरफ मोदी जी है जो दुनियां के सर्वश्रेष्ठ प्रधानमन्त्री माने जा रहे है, जो 18 घंटे प्रतिदिन कार्य करके देश को पुनः विश्व गुरु बनाने के लिए प्रतिबद्ध है तो दूसरी तरफ संघठन में जिम्मेदार पदों पर बैठे हुए पदाधिकारी जो अपनी जिम्मेदारी किस तरह निभा रहे है ये वो ही जाने ! बरहाल अब भाजपा संघठन भी मोदी जी के भरोसे ही है क्योंकि मोदी नाम ही काफी है जनता में विश्वास कमाने में! पत्थर भी तर जाते है इक मोदी जी का नाम भुनाने में !

अखिलेश पाराशर

error: Content is protected !!