मामा की जेल से आठ भान्जे फरार

sohanpal singh
sohanpal singh
टी वी चैनलों पर चल रहे समाचारों को अगर सही माना जाय तो , मध्य प्रदेश की खंडवा जेल से दीपावली की रात दो बजे के आसपास में सिम्मी के आठ आतंकी एक कांस्टेबल की हत्या करके भाग निकले हैं आशंका है कि यह कोई बड़ी घटना कर सकते है ? वहीँ कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया है कि इन आतंकियों के भगाने में आरएसएस का हाथ हो सकता है ? क्योंकि निश्चित रूप से जब भी हिन्दू मुस्लिम दंगे होते है बीजेपी को उसका राजनितिक लाभ मिलता है ? सबसे महत्वपूर्ण बात तो ये है कि मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री को इस प्रकार का अलर्ट पहले ही मिल चूका था तो भी यह घटना हो गई ? इस लिए आतंकियों को पकड़ने के साथ ही जेल से फरार होने की घटना की व्यापक जांच भी होनी चाहिए ? सबसे बड़ी बात तो यह है की इनमे से तीन आतंकी पहले भी खंडवा जेल से फरार हो चुके थे और 2016 में उन्हें पकड़ा गया तो फिर सिम्मी के सारे लोगो को एक साथ क्यों रखा गया क्या यह शक नहीं पैदा करता है ? इसका जवाब तो शिवराज सिंह चौहान को देना ही होगा ?

sohanpal singh

error: Content is protected !!