नेशनल विमेन फ्रन्ट की और से कॉमन सिविल कोड के खिलाफ राष्ट्रव्यापी अभियान का आगाज कोटा से।

kota newsफ़िरोज़ खान
कोटा 28 अक्टूबर । नेशनल विमेन्स फ्रन्ट जो कि महिलाओं के अधिकार के लिए पिछले कई वर्षों से कार्य कर रही है वर्तमान में कॉमन सिविल कोड के खिलाफ एक राष्ट्रीय अभियान “कॉमन सिविल कोड देश की एकता के खिलाफ है” का आगाज कोटा में 31 अक्टूबर 2016 को दोपहर 1 बजे से बिनानी सभागार में एक विशाल सेमिनार से कर रही है। जिसमें नेशनल विमेन फ्रन्ट की राष्ट्रीय पदाधिकारियों सहित विभिन्न राज्यों की महिला स्कॉलर्स शामिल होंगी।नेशनल विमेन फ्रन्ट की राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष तबस्सुम अंसारी ने बताया कि राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरूआत उदघाटन कार्यक्रम के रूप में कोटा स्थित बिनानी सभागर में सेमिनार कर की जाएगी जिसमें प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आकर महिलाएं भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि यह अभियान प्रदेश में 01 नवम्बर से 15 नवम्बर 2016 तक चलाया जाएगा जिसमें सेमिनार, टेबल टॉक, नुक्कड सभाओं, हस्ताक्षर अभियान, रैलिया व विरोध प्रदर्शन के जरिए महिलाओं को जागरूक कर कॉमन सिविल कोड के बारे में जागरूक किया जाएगा।

error: Content is protected !!