क्या पी एन बी कांड से कुछ सबक लेंगे हमारे बैंक

विनीत जैन
आज जहाँ एक छोटे व्यापारी को अपना व्यापार चलाने के लिए 10 20 लाख का लोन भी बहुत मुश्किल से मिलता है जिसमे बैंक सारे नजरिये से जांच पड़ताल करके उसकी मोर्टगेज प्रॉपर्टी से आधी कीमत का लोन देती है , वही कैसे नीरव मोदी जैसे लोगो को इतना खरबो का लोन आसानी से मिल जाता है ये मेरी समझ से परे है

आज बैंको में ऐसे केसों की भरमार है जिनकी वजह से किसी दिन पूरा बैंकिंग सेक्टर धराशाई न हो जाये इसका बहुत बड़ा डर है

मेरी नजर में ऐसे कई मामले है जिनमे बैंको को पता है कि ये लोन गलत तरीके से दिया हुआ
है परंतु उसकी अनदेखी की जा रही है और उन्हें हकीकत से रूबरू भी करवाया जा चुका है परंतु फिर भी वे हाथ पर हाथ धर कर बैठे है, जब सर पर बजेगी या कर्जदार शहर और देश छोड़ जाएगा तब इनको समझ आएगी मगर तब तक चिड़िया फुर्र हो जाएगी , अजमेर शहर में भी इसी तरह के अनेक मामले है

क्यों ये बैंक कर्मी समय रहते कार्यवाही नही करते अगर ये लोग अपनी जिम्मेदारी सही से निभाये तो ऐसा हो ही नही सकता ओर जनता और देश का पैसा सुरक्षित रह सकता है

ये तो शुक्र है कि सरकार ने वो विवादित बिल ठंडे बस्ते में डाल दिया है जिसमे बैंक में जमा धन की गारंटी खत्म करने का प्रावधान था वरना लोगो के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो जाती की आखिर अपने पैसे को रखे कहाँ , घर पर रक्खो तो चोरी का डर बैंक में रखो तो इस तरह के घोटाले का डर आखिर आम आदमी जाए तो कहाँ जाए,अगर वो कानून लागू हो जाता तो आज सभी बैंकों के आगे लंबी लाइन लगी होती पैसा निकालने वालो की ओर बैंकिंग सिस्टम एक दिन में क्रैश हो जाता क्योंकि बैंक भी एक दिन में सभी का पैसा नही चुका सकते बेहतर है अब उस बिल को ठंडे बस्ते से निकाल कर निरस्त कर दिया जाए

मोदी जी ने कहा था न खाऊंगा न खाने दूंगा परंतु जब हर ओर खाने वाले बैठे है तो मोदी जी अकेले क्या करे ये देश का सिस्टम पूरी तरह से भ्रस्ट हो चुका है इसके लिए सबसे बड़ी सर्जरी की आवश्यकता है अफसर शाही की सर्जरी की जिस दिन ये सर्जरी हो गयी उसी दिन देश मे अच्छे दिन आना शुरू हो जाएंगे , मगर अभी तक तो मोदीजी की भी हिम्मत नही हो रही है इस सर्जरी की जिस दिन उन्होंने ये हिम्मत कर ली उसी दिन वे देश के सबसे बड़े शलाका पुरुष बन जाएंगे , देखना है कि ये दिवास्वपन कब पूरा होता है , क्योंकि मोदीजी कुछ कर रहे हो या नही कर रहे हो परंतु लोगो की आस आज भी सिर्फ मोदीजी से ही है ,देखना है कि व्यपारियो से फुरसत पाकर असली भ्रस्टाचारी इन अधिकारियो पर कब लगाम लगेगी

विनीत जैन
न्यूज़ फ़्लैश
अजमेर संभाग
8107474391

error: Content is protected !!