कौटिल्य को कुल 900 सवालों के जवाब याद हैं

kautilyaअभी तक एक जीनियस लड़का था. अब दूसरा भी आ गया. हिंदी न्यूज चैनलों के लिए आसाराम और जीनियस लड़के, ये दो टीआरपी के सबसे बड़े माध्यम बने हुए हैं. आसाराम का मीडिया ट्रायल जारी है तो जीनियस लड़कों का भविष्य चौपट करने की कवायद. मीडिया के एक मित्र बता रहे थे कि जीनियस कौटिल्य को कुल 900 सवालों के जवाब याद हैं जो उसके दादा ने उसे लिखाए-रटाए हैं. उन सवालों से बाहर का सवाल पूछने पर कौटिल्य जवाब नहीं दे सकेगा. इन्हीं नौ सौ सवालों के बीच के सवाल पूछकर न्यूज चैनल वाले कौटिल्य को महा जीनियस बताने बनाने में जुटे हुए हैं. लोग कहने लगे हैं कि ये बच्चे कल को वाकई जीनियस बन सकते थे पर न्यूज चैनलों ने इन्हें ओवर एक्सपोजर देकर इन्हें खली टाइप का बनाने का ठान लिया है. खली को जो मीडिया हाइप मिली, उसके बाद उनका परफारमेंस तेल लेने चला गया. खली अब कहां हैं, कोई नहीं जानता. लेकिन वो दौर याद करिए जब खली को मीडिया ने महाबली खली बनाना बताना शुरू किया. हर दूसरे न्यूज चैनल पर खली प्रकट होने लगे और उनका इंटरव्यू अमेरिका तक जाकर न्यूज चैनल वाले करने लगे. टीवी वालों ने खली से टीआरपी खूब निचोड़ लिया और उन्हें छोड़ दिया उनके हाल पर. खली महाबली किधर हैं, अब किसी को नहीं अंदाजा और न ही किसी को उनका इंटरव्यू लेने की सुध है. यही हाल जीनियस बच्चों का हो रहा है. कुछ दिनों बाद इन जीनियस बच्चों को कोई पूछने वाला नहीं रहेगा और वो बच्चे भी मीडिया व ग्लैमर की चमक-दमक से पढ़ाई लिखाई भूल कर हवामहल की दुनिया में सैर करते मिलेंगे और बाद में पता चलेगा कि इन्हें नया कुछ तो आ नहीं रहा, जो जानते भी थे वो भूल चुके हैं.. धन्य है अपने न्यूज चैनल. अभी अच्छे खासे न्यूज चैनल वाले न्यूज पर लौटे थे लेकिन फिर से ये एक बार पटरी से उतर गए हैं. नान-न्यूज का तमाशा जारी हो गया है. एक दूसरे की देखादेखी अब सभी जीनियस बच्चों को दिखा रहे हैं. आसाराम पर प्रवचन कर करा रहे हैं. ये दोनों निपटेंगे, तब तक कोई तीसरा नान-न्यूज आइटम सामने आ जाएगा. हम सभी को इस ट्रेंड की निंदा करनी चाहिए और न्यूज चैनलों को खबरों पर चलते रहने के लिए दबाव बनाना चाहिए.

यशवंत सिंह
यशवंत सिंह

अब भी कुछ न्यूज चैनल हैं जो खबरों की ट्रैक पर हैं लेकिन टीआरपी की रेस लंबी खिंची तो उन्हें भी न्यूज छोड़कर ऐसे ही नान-न्यूज पर आना पड़ेगा. इंडिया टीवी ने भी जीनियस बच्चों और आसाराम को पकड़ लिया है. न्यूज24 भी आसाराम पर प्रवचन करा रहा है. इंडिया न्यूज तो इस मामले में लंबे समय से आगे है और नान-न्यूज पर खेल रहा है. यह सब दुर्भाग्यपूर्ण है.
Bhadas4media के सीईओ यशवंत सिंह की फेसबुक वाल से साभार

error: Content is protected !!