किशनगढ़ में भाजपा की तैयारी बैठक आयोजित

12मदनगंज-किशनगढ। अजमेर लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी सावरलाल जाट के 29 मार्च को किशनगढ विधानसभा के दौरे के मध्यनजर भाजपा के कार्यकताओं की तैयारी बैठक का आयेाजन गुरूवार सुबह 9.3० बजे शिवाजी नगर स्थित दरगड धर्मशाला में किया गया। बैठक का आयोजन मंडल अध्यक्ष नेमीचंद जोशी की अध्यक्षता एवं जिला देहात उपाध्यक्ष जीतमल प्रजापति के मुख्य आतिथ्य एवं विधानसभा प्रभारी एव विधायक भागीरथ चौधरी के सानिध्य में लोकसभा प्रत्याशी सांवरमल जाट के जनसम्पर्क की रूपरेखा बनाने के लिये रखी गई। मंडल अध्यक्ष नेमीचंद जोशी के अनुसार शनिवार को दोपहर 2 बजे बान्दरसिदंरी, 2.15 बजे पाटन एवं टोल नाके पर युवा मोर्चा द्वारा स्वागत एवं वाहन रैली से अगुवाई की जायेगी, मडंल उपाध्यक्ष दिनेश सिंह एवं कार्यकताओं द्वारा होटल मानमनुहार पर, 3 बजे हरमाडा रोड चौराहे पर विशम्बर वैष्णव एवं कुजबिहारी टांक के नेतृत्व में, 3.15 बजे मार्बल एसोसियेशन अध्यक्ष सुरेश टांक व मार्बल उद्यमियों द्वारा, 3.45 बजे दिपेश गुप्ता द्वारा पर्यावरण रोड पर मिठाई से तोला जायेगा। दोपहर 4 बजे मकराना चौराहे पर अनिल गोयल, सत्यनारायण सैनी, सुरेश यादव द्वारा स्वागत, 4.3० बजे रामनेर रोड पुरानी चुंगी चौकी पर हीरालाल चौधरी, ईशाक खान झाला द्वारा स्वागत, किशनगढ बस स्टेण्ड पर मडंल उपाध्यक्ष मनोहर तारानी , डी सी अग्रवाल, राजीव शर्मा, रामलाल सैन द्वारा स्वागत, मदनगंज चौराहे पर मंडल महांमत्री प्रकाश राठी के नेतृत्व में स्वागत, 5.15 बजे कटला बाजार में जगदीश कोठीवाल द्वारा स्वागत, 5.3० बजे पुरानी मील चौराहे पर रघुनाथ शर्मा, सूर्यप्रकाश खण्डेलवाल, दिनेश लखन, गजानन्द सामरिया द्वारा स्वागत, सांय 6 बजे बिहारी पोल स्थित खिडकी चौक पर अमित अग्रवाल, मदनलाल वर्मा, ज्योति कुमावत, मृदुला व्यास द्वारा स्वागत, 6.3० बजे तांगा स्टेण्ड पर उपसभापति राकेश कांकडा द्वारा, 7 बजे प्रेमराज राठी, नेमीचन्द सोनी, जुगल शर्मा, चेतन साहू, सगींता कांकाणी, गीता शर्मा, लोकेश शर्मा द्वारा स्वागत कार्यक्रम किया जायेगा। इस दौरान जगह जगह भाजपा प्रत्याशी सावरलाल जाट आम जन को भी सम्बोधित कर भाजपा के पक्ष में मत देने की अपील भी करेगें। आयोजित बैठक में सभापति गुणमाला पाटनी, जिला उपाध्यक्ष शम्भू शर्मा, मंहामंत्री श्यामसून्दर वैष्णव, मदनलाल वर्मा, नेमीचन्द सोनी, राकेश कांकडा, रामलालसैन, राजू शर्मा, डी सी अग्रवाल, सीमा अरवावत, दुर्गादेवी नायक, मन्जू जोधा, कंचन शर्मा, सीमा वैष्णव, सगींता वैष्णव, विशम्बर वैष्णव, मनोहर तारानी, सीताराम साहू, राजकुमार बडजात्या, दिनेश सिंह राठौड, शिवराज सिंह, अनिल गोयल, द्वारका प्रसाद शर्मा, रामधन पोषक, विनोद बन्जारा, कुजंबिहारी टांक, जगदीश गुर्जर, रघुनाथ चौधरी, अमित अग्रवाल, रमेश दाधीच, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, सुनील लखोटिया, विष्णु सोमानी, जगदीश सोनगरा, गोपाल काबरा, गोपाल बिजली वाले, कैलाश पहलवान, सुआ लाल कुमावत, कानाराम मालाकार, धनश्याम शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मंडल मंहामत्री प्रकाश राठी ने किया।
-राजकुमार शर्मा

error: Content is protected !!