ग्रामीण मतदाताओं को दिया मतदान जागरूकता संदेश

beawar samacharब्यावर। लोकसभा चुनाव 2014 की स्वीप कार्य योजनान्तर्गत शनिवार को लोकतंत्रा एक्सप्रेस द्वारा पंचायत समिति जवाजा क्षेत्रा के ग्राम सिरोला, रामसर बलाईयान, ढौसला, बाड़िया श्यामा, बाड़िया जग्गा, बनेवड़ी, ठीकराना-मेद्रातान, भौजपुरा गांव में घूम कर मतदाताओं को प्रजातंत्रा में सरकार बनाने में मत एवं मतदान की महत्ती भूमिका की जानकारी एवं आगामी 17 अप्रैल को होने वाले मतदान के मौके पर मतदान करने का प्रेरक संदेश प्रदान किया।
लोकतंत्रा एक्सप्रेस के दर्शकों ने खुद मतदान अवश्य करने एवं दूसरों प्रेरित करने हेतु किये हस्ताक्षर
उक्त गांवों में लोकतंत्रा एक्सप्रेस का अवलोकन करने आये ग्रामीण मतदाताओं ने 17 अप्रैल को खुद द्वारा मतदान अवश्य करने तथा दूसरे लोगों को भी मतदान हेतु प्रेरित करने की शपथ ग्रहण करते हुए हस्ताक्षर अंकित करके आश्वस्त किया िक वे मतदान की अपनी जिम्मेदारी से भलीभांति वाकिफ़ हो रहे हैैंं।

स्वीप कार्यक्रम के तहत अभिभावकों से भरवाएं मतदान संकल्प पत्रा
ब्यावर। लोकसभा चुनाव को मतदाता जागरूकता संबंधी स्वीप कार्यक्रम के तहत जवाजा शिक्षा ब्लॉक के क्षेत्राधीन अध्ययनरत छात्रा-छात्राओं द्वारा अपने संस्थान-प्रधान एवं नोडल प्रभारी के निर्देशन में अपने अभिभावकों से आगामी 17 अप्रैल को मतदान अवश्य करने संबंधी संकल्प पत्रा भरवाने में प्रभावी भूमिका निभा रहे हैं। जैसेे ही अभिभावक संबंधित छात्रा-छा़त्राओं को संकल्प पत्रा भरकर देते हैं तो छात्रा-छात्रा द्वारा अपने संस्था प्रधान को दे दिया जाता है। स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारी बीईईओ जवाजा लक्ष्मणसिंह पंवार के दिशा-निर्देशानुसार संबंधित संस्था प्रधानों द्वारा अपने क्षेत्रा के नोडल प्रभारी को संकल्प पत्रा पहुंचाने के बाद नोडल प्रभारीगण द्वारा अपनी रिपोर्ट के साथ सहायक निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को प्रस्तुत करना होता है। नोडल प्रभारीगण छात्रा-छात्राओं के अभिभावकों के मतदान संकल्प पत्रा एवं मतदाताओं के मतदान प्रतिज्ञा हेतु हस्ताक्षर की रिपोर्ट एकज़ाई रूपमें पेश कर रहे हैं।
स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी बीईईओ लक्ष्मणसिंह पंवार के अनुसार नोडल केन्द्र प्रभारी रतनपुरा-सरदारा द्वारा 2676 संकल्प पत्रा, नोडल रामखेड़ा धन्नार द्वारा 252 तथा नोडल चम्पानगर (ब्यावर ) द्वारा 262 संकल्प पत्रा भरवाये गए।
स्वीप प्रभारी ने बताया कि शनिवार को प्रस्तुत राजकीय उप्रावि नोडल फतेहपुर-प्रथम द्वारा 1463 मतदान संकल्प पत्रा भरालेने संबंधी रिपोर्ट में दी है जिसमें बताया गया है इस नोडल अधीनस्थ राजकीय विद्यालय क्रमशः फतेहपुर-प्रथम से 218, पाखरियावास से 345, लाखीना से 199, खिरनीखेड़ा से 51, बाडियाभाउ से 65, सुहावा से 201, रतनपुरा-झूंठा से 30 सहित 1168 संकल्प पत्रा जबकि इकरा मदरसा समेत नोडल क्षेत्रान्तर्गत अन्य निजी शिक्षण संस्थान से 295 संकल्प पत्रा भरवाये जाने की कार्यवाही की गई। इसी तरह शहरी क्षेत्रा में राजकीय बालिका उप्रावि सेन्दडा रोड़ ब्यावर नोडल ने उनके क्षेत्रान्तर्गत राजकीय बालिका उप्रावि सेन्दड़ा रो, उप्रावि अशोकनगर, जीपीएस कॉन्वेन्ट स्कूल, भास्क पब्लिक स्कूल, ज्ञानसागर पब्लिक स्कूल, मॉर्डन इंग्लिश नर्सरी प्राईमरी स्कूल, विवेकानन्द प्राईमरी स्कूल प्रेमनगर के छात्रा-छात्राओं से कुल 735 मतदान संकल्प पत्रा भरवाए जा चुके हैं ।

स्वीप के तहत जागरूकता रैली एवं नारा लेखन, प्रश्नोत्री आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई
ब्यावर। लोकसभा आमचुनाव 2014 के मध्यनज़र ग्रामीण क्षेत्रा में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए गतिविधियां की चलरही है। निकटवर्ती ब्यावरखास ग्राम के राजकीयमाध्यमिक विद्यालय में हालही कक्षा 6 से 9 तक के विद्यार्थियों हेतु मतदान जागरूकता संबंधी नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विद्यार्थियों ने प्रेरक नारें लिखें। ग्राम में 26 मार्च को मुख्य मार्गाे पर लोकतंत्रा वाहन के आगे मतदाता जागरूकता रैली निकाली। बीएलओ सं0 सात बींजराज जूनवाल एव ंबीएलओ सं0 आठ महेन्द्र कुमार द्वारा ईवीएम मशीन का प्रदर्शन किया गया तथा मतदाताओं को मत डालने की प्रक्रिया समझाई गई। 27 मार्च को कक्षा 6 से 9 तक के छात्रा-छात्राओं हेतु मतदान जागरूकता के संबंध में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता रखी गई। इस मौके पर बीएलओ बीजराज जूनवाल एवं महेन्द्र कुमार सहित विद्यालय स्टाफ ने सामूहिक रूपसे सक्रिय सहयोग प्रदान कर उक्त आयोजनों को सफल बनाया।

सफाई कार्मिकों द्वारा प्रभात फैरी के माध्यम से वार्डवासियेंा को मतदान जागरूकता संदेश
ब्यावर। नगरपरिषद ब्यावर के सफाईकर्मियों द्वारा प्रातःकाल अपना दैनिकी सफाई कार्य शुरू करने से शहर के वार्डेां में बैनर आदि का प्रदर्शन करते हुए वार्ड्रवासियों को मतदान जागरूकता का संदेश प्रदान कियाजा रहा है। नगर परिषद आयुक्त ओ0पी0डीडवाल के अनुसार 28 मार्च को ़ वार्ड नं0 26 में सफाईकर्मियों द्वारा प्रभात फैरी निकाली गई। प्रभात फैरी दौरान सफाईकर्मियों ने ‘‘17 अप्रैल मतदान दिवस पर अवश्य मतदान’’ , ‘‘ आपका वोट , आपके सुनहरे कल के लिए’’, ‘‘लोकतंत्रा का रखेंगे ध्यान, इसलिए करेंगे मतदान’’ सरीखे प्रेेरक नारों एवं संदेश लिखे े बैनर एवं पोस्टरों का प्रदर्शन करते हुए नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूकता संदेश दिया ।

एसएसटी दलों द्वारा वाहन चैकिंग कार्यवाही
ब्यावर। लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए चलाये जा रहे वाहन चैकिंग अभियान के अन्तर्गत शनिवार को एसएसटी दलों द्वारा विभिन्न स्थानांे पर 66 वाहनों की चैकिंग की गई। इनमें मजिस्ट्रेट पुष्पेन्द्र सिंह एवं एएसआई नरोत्तम सिंह की टीम द्वारा विजयनगर रोड़ पर 19 वाहन के चैंकिंग की कार्यवाही को अंज़ाम दिया गया। मजिस्ट्रेट पुष्पेन्द्रसिंह करणात व एएसआई उपेन्द्र ंिसंह की टीम ने अजमेर रोड पर 21 वाहनोंको चैक किया तथा मजिस्ट्रेट आर0एस0सोनवाल व एएसआई चतरसिंह की टीम ने 26 वाहनों को चैक किया।

error: Content is protected !!