विकास कार्य को पुनः गति देना प्राथमिकता रहेंगी-सांवरलाल जाट

जिलें कों कृषि प्रधान बनानें हेतु पानी की समुचित व्यवस्था करानें का संकल्प
sanwar lal jatअजमेर। नसीराबाद विधायक एवं अजमेर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याषी प्रो. सांवरलाल जाट जाट अपनी जीत पर आष्वस्त होतें हुए कहा कि देष की जनता ने देष के नेतृत्व को बदलनें की ठान ली हैं। कांग्रेस के कुषासन से परेषान देष के लोग नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गुरूवार को अपना विष्वास व्यक्त करेंगें। श्री जाट ने विज्ञप्ति जारी करतें हुए कहा कि वे अजमेर के विकास के नये आयाम स्थापित करना चाहतें हैं। एनडीए सरकार के समय अजमेर के विकास के कार्य शुरू किये गये थें कांग्रेस शासन ने कार्य की गति को ना केवल अवरूद्ध कर दिया बल्कि सारा श्रैय स्वयं ने ले लिया जबकि हकिकत यह थी की एनडीए सरकार के समय अजमेर पुष्कर रेलमार्ग का तोहफा मिला। अजमेर कोटा एवं पुष्कर मेडता रेल लाइन का सर्वे एनडीए के शासन में हुआ। श्री जाट ने कहा कि सांसद बननें पर उनकी प्राथमिकता अजमेर अवाई अडा बनाना रहेगा। इसके अतिरिक्त पर्यटन विष्वविद्यालय, अजमेर को मेट्रो सिटी बनाना भी उनकी प्राथमिकता रहेंगी। भाजपा के घोषणा पत्र के तहत नदीयों से नदी जोड़ने की योजना के तहत अजमेर को इस योजना में शामिल करानें का प्रयास करेंगंे ताकि किसानों को कृषि हेतु पानी के नये आयाम मिल सकें। श्री जाट ने बताया कि वे अजमेर जिले की यातायात व्यवस्था एवं सीवरेज कार्य को सूचारू रूप से चलाना हेतु अपना अहम योगदान देंगें।
अजमेर जिले के हित में भाजपा प्रत्याषी सांवर लाल जाट को जितानें की अपील
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व राज्यसभा सांसद भूपेन्द्र यादव, प्रदेष उपाध्यक्ष औंकार सिंह लखावत, लोकसभा  जिला चुनाव प्रभारी श्रीकिषन सोनगरा, शहर जिला अध्यक्ष रासा सिंह रावत, भाजपा प्रत्याषी एवं विधायक प्रो. सांवर लाल जाट, देहात अध्यक्ष प्रो. बी.पी.सारस्वत, अजमेर जिले के विधायक अनिता भदेल, शत्रुध्न गौतम, वासुदेव देवनानी, भागीरथ चैधरी, सुरेष सिंह रावत, सुषील कंवर पलाडा, दूदू विधायक डाॅ. प्रेमचन्द बैरवा, पूर्व सभापति सुरेन्द्र सिंह शेखावत, बजरंग मण्डल अध्यक्ष आनन्द सिंह राजावत, पूर्व महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, पूर्व उपसभापति सौमरत्न आर्य, महामंत्री कैलाष कच्छावा, देहात महामंत्री राधेष्याम पोरवाल, गणपत सिंह रावत, श्याम सुन्दर वैष्णव, मण्डल अध्यक्ष देहात मोर्चा अध्यक्ष एवं प्रकोष्ठा के संयोजकों ने मतदाताओं से अपील है कि भाजपा प्रत्याषी प्रो. सांवर लाल जाट विगत 30 वर्षाें से विधायक के रूप में जनता की सेवा करतें आ रहें हैं। वे स्थानीय उम्मीदवार हैं तथा श्री जाट सभी धर्माें व वर्गाें को साथ ले कर चलनें वालें हैं। ऐसे लोकप्रिय उम्मीदवार को चुनाव जिताकर संसंद में भेजें ताकि देष का नेतृत्व नरेन्द्र भाई मोदी कर सकेें।  लोकसभा चुनाव देष के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। देष की एकता, अखण्डता के लिए एवं मंहगाई, बेरोजगार, भ्रष्टाचार पर रोक लगानें के लिए वर्तमान केन्द्र की कांग्रेस सरकार के कुषासन को समाप्त करनें के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करकें देष दषा एवं दिषा बदलनें हेतु जनता आषीर्वाद प्रदान करें ताकि कांग्रेस के कुषासन से मुक्ति मिल सकें। कांग्रेस के उम्मीदवार सचिन पायलट का अजमेर जिले में ना आवास है ंना कार्यालय हैं। और ना ही मतदाता सूची में नाम हैं।
error: Content is protected !!