स्वतन्त्रा एवं निष्पक्ष चुनाव हेतु व्यापक पुख्ता इंतजाम

beawar samacharब्यावर। राजसमन्द संसदीय क्षेत्रा (22) में आज 17 अप्रैल को लोकतंत्रा का महापर्व आयोजित होगा। जिसमें प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे । जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार मतदान दल बुधवार को अपने गतव्य स्थल पर पहुंच गए हैं , संबंधित मतदान केन्द्रों पर गुरूवार प्रातः 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया सुचारू रूपसे शुरू हो जाएगी। प्रशासन एवं पुलिस तंत्रा द्वारा क्षेत्रा में स्वतंत्रा व निष्पक्ष रूपसे मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने केलिए व्यापक इंतज़ामात किये गए हैं। इसी क्रम में ब्यावर विधान सभा क्षेत्रा (103) क्षेत्रान्तर्गत भी लोकसभा चुनाव हेतु मतदान को दृष्टिगत रखते हुए सहायक निर्वाचन अधिकारी एसडीएम ब्यावर भगवती प्रसाद तथा पुलिस उपाधीक्षक घनश्याम शर्मा के निर्देशन में कानून एवं शान्ति व्यवस्था पुख्ता प्रबन्ध सुनिश्चित किये गये हैं।
सहायक निर्वाचन अधिकारी (एसडीएम) भगवती प्रसाद ने बताया कि ब्यावर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत लोकसभा चुनाव में मतदान केलिए 269 मतदान केन्द्र स्थापित किये गए हैं। जहां पर लोकसभा चुनाव हेतु 2 लाख 23 हजार 912 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें एक लाख 14 हजार 56 पुरूष तथा एक लाख 9 हजार 856 महिला मतदाता हैं। प्रत्येक केन्द्र पर मतदाताओं की मदद हेतु मतदाता सहायता केन्द्र स्थापित किया गया है। मतदान केन्द्रों पर छाया, पेयजल, सहित अन्य व्यवस्थाओं के प्रबन्ध किये गए हैं। मतदाताओं की सहायतार्थ संबंधित बीएलओ मुस्तैद रहेंगे। मतदान दल को निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग की मंशानुरूप अपनी ड्यूटी देंगे। मतदाता स्वतंत्रा एवं निडर होकर अपनी इच्छानुसार मनपसंद चुनावी उम्मीदवार के पक्ष में अपना वोट कर सकेंगे, इस हेतु पुलिस बल एवं सुरक्षा के विभिन्न इंतजाम किये गए हैं। एसडीएम के अनुसार ब्यावर विधानसभा (103) क्षेत्रा के अन्तर्गत लोकसभा चुनाव हेतु चार ऐरिया मजिस्ट्रेट क्रमशः एलआर गूगरवाल, यशोदा नन्दन श्रीवास्तव, प्रियंका जोधावत एवं ओमप्रकाश कसेरा तथा 23 सैक्टर मजिस्ट्रेट लगातार स्थिति पर नज़र रखते हुए मोबाईल पुलिस टीम सहित भ्रमण करते हुए कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को अंज़ाम देंगे। क्षेत्रा में कहीं भी शान्ति एवं व्यवस्था तथा कानून व्यवस्था भंग न हों, इसपर खास नज़र रखी जाएगी। शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने संबंधी व्यवस्था को भंग करने वाले तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही होगी।क्षेत्रामें सीपीएमएफ फाईव हॉफ सेक्शन एवं थ्री क्यूआरटी (सशस्त्रा/ बंदूकधारी ) दलों के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों पर पैनी नज़र एवं कन्ट्रोलिंग रहेगी। पीठासीन अधिकारी एसएमएस के ज़रिये हर मतदान सहित निर्वाचन संबंधित रिपोर्ट निर्देशानुसार देंगे। सायंकाल मतदान समय की समाप्ति के पश्चात् तुरन्त ईवीएम मशीन के सीलिंग कार्यवाही कर उन्हें सुरक्षित रूपसे ईवीएम संग्रहण केन्द्र तक पहुंचवाया जाएगा। पुख्ता एवं सुदृढ़ व्यवस्थाओं के साथ ईवीएम मशीन को संग्रहण केन्द्र में एकत्रित किया जाकर सुरक्षित राजसमंद पहुंचाने की कार्यवाही को अंज़ाम दिया जाएगा।

मतदाताओं से मतदान अवश्य करने की अपील
जिला निर्वाचन अधिकारी अजमेर एवं राजसमंद के साथ ही सहायक निर्वाचन अधिकारी एसडीएम भगवती प्रसाद की ओर से ब्यावर विधानसभा (103) के मतदाताओं से अनुरोध किया गया है कि मतदान को लेकर लोकतन्त्रा पर्व को हमारे सामाजिक / सांस्कृतिक पर्व की भंाति महत्वपूर्ण समझें। लोकतांत्रिक व्यवस्था में हर एक वोट की महत्ता होती है। चुनाव में डाले गये वोट के जरिये ही प्रजातंत्रा में सरकार का गठन होता है। इसी प्रयोजन से मतदाता को जागरूक बनाने हेतु स्वीप कार्य योजना के तहत रैनबो वीक सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं। अतः आम मतदाताओं को चाहिए कि वह बिना किसी भय, प्रलोभन व दबाव में आये,जिम्मेदार नागरिक केरूप में सोच-समझकर स्व-विवेकानुसार मतदान अवश्य करेंगे और लोकतंत्राके पर्व को सफल बनाने में महत्ती सहभागिता निभाएंगे। इस हेतु पुलिस एवं प्रशासन पूरा चाक-चौबंद है।

चुनावी व्यय में भाजपा प्रत्याशी सिंह सबसे आगे एवं निर्दलयी खीमा राम सबसे पीछे
लोकसभा की राजसमन्द संसदीय सीट संख्या 22 केलिए 12 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। चुनावी खर्च को लेकर मंगलवार 15 अप्रैल तक सबसे अधिक व्यय भाजपा प्रत्याशी हरिओम सिंह राठौड़ ने 26 लाख 06 हजार 609 रूपये का व्यय किया है, जबकि सबसे कम चुनावी व्यय निर्दलीय प्रत्याशी खीमा राम सालवी ने 24 हजार 850 रूपये व्यय किया है। केन्द्रीय पर्यवेक्षक एसके सिंह एवं एसके मिश्रा की उपस्थिति में मंगलवार को राजसमन्द कलेक्ट्रेट सभागार में प्रत्याशियों की ओर से प्रस्तुत लेखों का निरीक्षण कराया गया। चुनाव-व्यय मॉनिटरिंग के सहायक प्रभारी अधिकारी हीरो बचवानी के अनुसार आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रदीप भटनागर ने 4 लाख 91 हजार 268 रूपये, इंका के प्रत्याशी गोपालसिंह शेखावत ने 7 लाख 31हजार 980 रूपये, बसपा के नीरू राम जाट ने एक लाख 66हजार 875 रूपये, निर्दलीय प्रत्याशी भंवरलाल माली ने 39 हजार 215 रूपये, निर्दलीय सूर्यभवानी सिंह चावड़ा ने 52 हजार 930 रूपये, जय महाभारत पार्टी के लक्ष्मण ने 50 हजार 550 रूपये तथा समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलाम फरीद ने 4 लाख 47हजार 104 रूपये 15अप्रैल तक व्यय किये हैं। जबकि निर्दलीय प्रत्याशी संजय चौधरी एवं हीरा काठात, जागो पार्टी के ईदरिश मोहम्मद ने अपने व्यय लेखे, व्ययमॉनिटरिंग कमेटी के समक्ष प्रस्तुत नहीं किये हैं। -00-

लोकतन्त्रा एक्सप्रेस द्वारा स्वीप योजना के तहत 70 हजार ने लिया मतदान का संकल्प
लोक सभा चुनाव केलिए ब्यावर विधान सभाक्षेत्रा( 103 ) में स्वीप कार्य योजना के तहत लोकतंत्रा एक्सप्रेस (एईआरओ103) द्वारा हालही चलाये गए मतदाता जागरूकता अभियान में शहरी क्षेत्रा ब्यावर एवं टा्डगढ सहित विभिन्न गांवों का दौरा किया तथा उन्हें 17 अप्रैल को मतदान अवश्य करने का संदेश प्रदान देतेहुए उनसे मतदान संकल्प कराकर हस्ताक्षर करवाये गए। बुधवार सायंकाल राजकीय कॉलेज में लोकतंत्रा एक्सप्रेस द्वारा मतदाताओं से करवाये हस्ताक्षरित करवाये गए लगभग 1000 मीटर लम्बे कपड़े जिस पर करीब 70 हजार लोगों के हस्ताक्षरित अंकित थे, का आम मतदाताओं को मतदान जागरूकता संदेश देने केलिए एसडीएम भगवती प्रसाद ने अजमेर जिला स्वीप प्रभारी अधिकारी सीईओ लालाराम गूगरवाल तथा ऐरिया मजिस्ट्रेट यशोदा नन्दन श्रीवास्तव, तहसीलदार मदनलाल जीनगर, एसडी कॉलेज के प्रोफेसर डॉ0 रमेश लोढ़ा, नगरपरिषद आयुक्त ओ0पी0धीधवाल,तथा नगर परिषद के अधिकारियों, उपखण्ड कार्यालय, तहसील, महिला एवं बालविकास की महिला कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में किया। इस मौके पर एसडीएम भगती प्रसाद एवं स्वीप प्रभारी लालाराम गूगरवाल ने आम मतदाताओं में जागरूकता लाने केलिए लोकतंत्रा एक्सप्रेस के उक्त योगदान को सराहनीय बताया तथा उम्मीद ज़ाहिर की कि 17 अप्रैल को होरहे मतदान दिवस पर अधिक से अधिक लोग मतदान करेंगे।

error: Content is protected !!