राजसमंद। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं विधायक किरण माहेश्वरी नें कहा कि राजस्थान में फिर से कमल खिलेगा। राज्य में भाजपा भारी विजय की ओर अग्रसर है। जनता नें देश से महंगाई, भ्रष्टाचार और कुशासन की सत्ता से मुक्ति का मन बना लिया है। किरण माहेश्वरी नें बताया कि राजसमन्द एवं पाली जिले में व्यापक भ्रणण के मध्य जनता का यह मानस स्पष्ट तौर पर दिख रहा है। किरण माहेश्वरी नें आज राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र का तुफानी दौरा किया एवं जनता से मतदान में अधिकतम भागीदारी का अनुरोध किया । किरण नें आज रेलमगरा अंचल की खण्डेल, लापस्या, जूणदा, जीतावास, गोगाथला, कुरज पंचायतों का भ्रमण कर व्यापक जनसम्पर्क किया। उनके साथ अरूण बोहरा, गोपाल बोहरा, देवीलाल प्रजापत जीतावास, पन्नालाल गाडरी, अनिल जाट, कला राजोरा, भागीरथ जाट, छीतरमल जाट, सुरेश जाट, मीठालाल, मदनलाल कुमावत सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता थे । किरण माहेश्वरी नें राज्यावास में शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मे भाग लिया । मध्याह्नन बाद उन्होनें राजसमन्द अंचल की केलवा, धायलां , बामण टूंकड़ा, आत्मा, पड़ासली, सापोल एवं राज्यावास पंचायत क्षेत्रों में गहन सम्पर्क अभियान पूर्ण किया । किरण के साथ गोपाल कृष्ण पालीवाल, सत्यनारायण पुर्बिया, जगदीश दवे, नर्बदा शंकर पालीवाल, हितेश जोशी, देवीलाल प्रजापत धायलां, नानालाल तेली, सुरेश सोनी, भरत पालीवाल, रमेश सोलंकी, एवं कई वरीष्ठ कार्यकर्ता थे । सभी स्थानों पर जनता में मतदान के प्रति भारी उत्साह एवं कांग्रेस की विदाई का संकल्प दिखा । किरण नें कहा कि वर्ष 1977 के बाद पहली बार चुनावों में कांग्रेस पार्टी के विरूद्ध भारी जनरोष देखने मे आया है। नरेन्द्र मोदी पर राहुल एवं सोनिया गांधी के बचकाने एवं मिथ्या आरोपों से कांग्रेस को ही भारी क्षति हो रही है।