बाड़मेर में असली और नकली भाजपा का पोस्टर

a1बाड़मेर / लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी के भीतर उठा बवंडर थमने की बजाए और तेज होता नजर आ रहा है. मनचाही सीट से टिकट न मिलने से नाराज सीनियर लीडर जसवंत सिंह बीजेपी छोड़ सकते हैं. इतना ही नहीं, राजस्थान के जैसलमेर में जसवंत समर्थकों ने पार्टी ऑफिस पर ‘कब्जा’ करने की कोशि‍श की है.जसवंत सिंह की बगावत का असर राजस्थान में कई जगहों पर नजर आ रहा है. प्रदेश में कई जगहों पर नए तरह के पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें अटल, आडवाणी के साथ जसवंत सिंह नजर आ रहे हैं मोदी के फ़ोटो पर तप चेप दी गई है इस पुरे पोस्टर की खास बात यह है कि इसमें असली और नकली भाजपा का नारा लिखा हुआ है इस पोस्टर में कई पर वसुंधरा का फ़ोटो नहीं लगाया गया है इस जसवंत समर्थको का कहना है कि वसुंधरा नकली भाजपा को तैयार कर रही है हैम असली भाजपा कि लड़ाई लड़ रहे है इसलिए हम जनता के बीच इस पोस्टर को जारी किया गया है

सर्वधर्म समाज ने जसवंतसिंह के समर्थन में की सभा
बाड़मेर / शनिवार को स्थानीय कुम्भावत समाज के छात्रावास में सर्व समाज की एक बैठक रखी गर्इ जिसमें बाडमेर जैसलमेर संसदीय क्षैत्र से माननीय जसवंतसिंह जसोल के समर्थन में प्रस्ताव पारित कर उनकेा पूर्ण समर्थन का आवश्वासन दिया । आम सभा में सभी समाज के वरिष्ठ लोगो ने उपसिथत होकर भाजपा द्वारा घोषित प्रत्यााशी का विरूद्व किया । बाड़मेर रावल श्री त्रिभुनसिंह ने कहा कि जिस प्रकार परिवार के बुर्जग का समान्न किया जाता है लेकिन उसके विपरीत भाजपा पार्टी ने वरिष्ठ नेता जसवंतसिंह के साथ जो व्यवहार किया वह बड़ा दुख:दायिक है जो मन का पीड़ा पहुचानें वाला है। अब हमे ऐसे राष्ट्रीय नेता के साथ हुऐ अमर्यदित व्यवहार के विरूद्व में सच्चे मन से काम करना है वह पूर्ण मन योग से जसवंतसिंह जी के साथ रहना है। मेरी छतीस: कौमो से अपील है कि हम कोर्इ भी ऐसा काम नहीं करे जिससे राष्ट्रीय नेता के लिये घातक हो जो कि पार्टी द्वारा किये गये निर्णय से भी घातक हो सकता है। सच्चे मन से जसवंतसिंह जी को पूर्ण समर्थन देना है।  इसी प्रकार मौलवी अब्दूल करीम ने कहा कि ख्याति प्राप्त व्यतित्व के धनी जसवंतसिंह जी के साथ अल्पसंख्यक समुदाय पूर्ण रूप से तह दिल से साथ है। मौलपी पीर मौहम्मद,मुराद अली मेहर ,हाजी गफुर साहब,हसन समेजा,असरफअली,आदि ने सभा को सम्बोधित किया । वरिष्ठ नेता केप्टन हीरसिंह भाटी ने कहा कि भारतीय जनता पाार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने जो निर्णय लिया है उसका जवाब हमे जसवंतसहिं को विजय बनाकर सासंद के रूप में दिल्ली भेजना है। वरिष्ठ कार्यकर्ता अनुपाराम मेगवाल ने कहा कि मेरी जिन्दगी में भाजपा के कायकर्ता के रूप में हम पार्टी द्वारा लिया गया निर्णय आत्मघाति निर्णय है इसका जबाब जी जान लगाकर जसवंतसिंह को विजय बनाकर भाजपा के नेतृत्व को देना है। आसूसिंह तेजमालता ने कहा कि हमे एक जुट होकर पार्टी के इस निर्णय का असली भाजपा बनाम नकली भाजपा के भेद को दिखाना है। हम सभी जसवंतसिंह जी के साथ है। सभा को श्री कुम्भाराम सियोल,रणजीत चौधरी,बलराम प्रजापत,सांगसिंह भाटी,कैलाश महेता,मोहन कुरर्डिया,र्इश्वर नवल,देवीलाल कुम्भावत हरीसिंह राठौड़,सुरेन्द्र सिंह दहिया,हरीसिंह राजपुरोहित,महावीर सिंह चुली, गिरधरसिंह कोटडिया,रतनसिंह बाखासर, अभेसिंह,मिचर्ुमल कृपलानी,लोकेश सिध्ांी आदि ने सभा को सम्बोधित किया है।
सोमवार को जसवंतसिंह आम सभा को सम्बोधित करेगें
बाड़मेर: भाजपा वरिष्ठ राष्ट्रीय नेता जसवंतसिंह जसोल सोमवार को आर्दश स्टेडियम बाडमेर में आम सभा को सम्बोधित करेगें सभा में दो लाख लोगो के आने की व्यवस्था की गर्इ है। प्रवक्ता बद्री शारदा ने बताया कि भाजपा वरिष्ठ नेता जसवतंसिंह सोमवार को प्रात’ 10 बजे बाड़मेर पहुचेगे जहा आर्दश स्टेडियम बाड़मेर में आम सभा को सम्बोधित करेगें । उन्होने बाड़मेर जैसलमेर  संसदीय क्षैत्र के अधिक से अधिक लोगो को सभा मे पहुचने की अपील की है।
कर्नल सोनाराम को टिकट दिए जाने का कर रहे विरोध
बाड़मेर – जैसलमेर लोकसभा सीट पर कर्नल सोनाराम चौधरी को टिकट मिलने के बाद जसवंत सिंह के समर्थको में खासा रोष थमने का नाम ही नहीं ले रहा है बाड़मेर में भाजपा कार्यलय में टाला लगाने के बाद अब जैसलमेर भाजपा में विरोध शरू हो गया है भाजपा के ही दफतर में जसवंत के समर्थन में सेकड़ो कार्यकर्तो ने बैठक कर डाली और भाजपा प्रत्याशी सोनाराम के विरोध का खुला एलान कर दिया एक तरफ जहाँ बाड़मेर में समर्थकों ने प्रदर्शन करते हुए शहर में अलग अलग लगे नरेंद्र मोदी के पोस्टर फाड़े और नरेंद्र मोदी के पोस्टर पर गोबर लगाकर स्याही की कालिख पोत दी थी वहीं जैसलमेर में भी आज इसका असर देखने को मिला , जिला भाजपा कार्यालय में आज सुबह से ही भाजपा कार्यक्रता जुटने शुरू हुए एवं वो जसवंत सिंह के टिकट काटने पर खासे नाराज़ हुए , सभी ने एक ही स्वर में कर्नल सोनाराम को टिकट दिए जाने का विरोध किया तथा जसवंत सिंह के समर्थन में आने का आह्वान किया , जिला भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नाथूसिंह दोहट ने सोनाराम को टिकट दिए जाने का कड़ा विरोध किया तथा सभी कार्यकर्ताओं को जसवंत सिंह के समर्थन में होने कि बात कही तथा वसुंधरा राजे के मिशन 25 को फ़ैल होना बताया

chandan singh bhati 
error: Content is protected !!