
बाड़मेर / भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित् विदेश मंत्री और बाड़मेर जैसलमेर संसदीय क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवार जसवंत सिंह के समर्थको ने जसवंत युवा आर्मी का गठन कर इस्लामखां बासनपीर को जिला अध्यक्ष मनोनीत किया हें। जसवंत समर्थक युवाओ ने गुरूवार को महावीर पार्क में बैठक आयोजित कर मालानी के सपूत जसवंत सिंह के समर्थन में कमर कस के उतरने का आह्वान किया। युवाओ ने एक प्रस्ताव पारित कर जसवंत युवा आर्मी के गठन का निर्णय लेकर इस्लाम खान बासनपीर को जिला अध्यक्ष मनोनीत किया। इस्लाम खान ने युवाओ को आह्वान किया हें कि जिस प्रकार भाजपा ने मारवाड़ के स्वाभिमान को जसवंत का टिकट काट कर ललकारा हें ,उन्होंने कहा कि जसवंत का अपमान हैम किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वाभिमान गिरवी रख कर हमें कोई पार्टी कोई प्रधानमंत्री मंजूर नहीं। जसवंत युवा आर्मी कि कार्यकारिणी का विस्तार शुक्रवार को किया जायेगा।