मोदी ने वडोदरा का जिम्मा ओमप्रकाश माथुर को सौंपा

om mathurजयपुर। भले ही नरेंद्र मोदी देशभर में भाजपा के प्रत्याशियों को जिताने के लिए प्रचार कर रहे हों, लेकिन गुजरात में उनकी सीट वडोदरा का रणनीतिक जिम्मा राजस्थान के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश माथुर के हाथों में है। राजस्थान भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व गुजरात के प्रभारी माथुर ने वडोदरा समेत गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों के चुनाव प्रबंधन की कमान संभाल रखी है। मोदी सिर्फ वडोदरा में नामांकन दाखिल करेंगे, शेष चुनाव प्रबंधन का काम माथुर के नेतृत्व में मोदी की कोर टीम देख रही है। वडोदरा में 15 लाख 90 हजार मतदाता हैं। इनमें से डेढ़ लाख मतदाता राजस्थान के प्रवासी हैं। संघ में प्रचारक रहते हुए मोदी और माथुर गहरे दोस्त रहे हैं। जिस समय माथुर राजस्थान में भाजपा के संगठन महामंत्री थे, मोदी गुजरात में संगठन महामंत्री थे। गुजरात में मोदी पहली बार मुख्यमंत्री बने, तभी से माथुर गुजरात के प्रभारी बने हुए हैं। गुजरात की राजनीति को वह बेहद गहरे से समझते हैं। मोदी के विश्वस्त माथुर विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी चुनाव की सारी रणनीति बना रहे हैं। माथुर लंबे समय से वडोदरा और गांधीनगर में डेरा डाले हुए हैं। दोनों जगह भाजपा ने चुनावी वाररूम बना रखा है। मोदी वडोदरा के साथ ही वाराणसी से भी चुनाव लड़ रहे हैं। वडोदरा और वाराणसी की व्यूह रचना इन्हीं वाररूम के जिम्मे है। गुजरात से कुछ भरोसेमंद कार्यकर्ता वाराणसी भी गए हुए हैं। ये कार्यकर्ता निरंतर माथुर के संपर्क में रहते हैं। माथुर के मुताबिक वडोदरा के सभी मतदाताओं के घर का पता, टेलीफोन नंबर, व्यवसाय, जाति और उम्र के हिसाब से पार्टी ने डाटा बैंक बना रखा है। कंट्रोल रूप के जरिये इन मतदाताओं से सीधे फोन पर संपर्क कर फीडबैक भी लिया जा रहा है।

error: Content is protected !!