जयपुर। कांग्रेस नेताओं केनरेन्द्र मोदी को लेकर बेतुकेबयान जारी है। हद तो येहो गई हैकि अब कांग्रेस के नेताओं को मोदी की तस्वीर से भी डर लगने लगा हैं। तभी तो सूबे के कद्दावर अल्पसंखयक और 2 बार विधायक रहे माहिर आजाद ने मोदी की तुलना खूंखार डॉन से कर डाली है, आजाद के इस बयान पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ती जताई हैं।
देशभर में कांग्रेसी नेताओं का भाजपा पीएम प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी के खिलाफ जहर उगलने का सिलसिला जारी हैं। इस बार मोदी को निशाना बनाया है राजस्थान के कांग्रेस के नेता ने, जयपुर शहर से कांग्रेस उम्मीदवार महेश जोशी की चुनावी सभा में पूर्व विधायक और अल्पसंख्यक बोर्ड के चेयरमैन माहिर आजाद मोदी को लेकर अपना आपा खो बैठा और बोलने लगे अनाप-शनाप। यहां तक कि माहिर आजाद ने मोदी को खूंखार डॉन बोल डाला।
शुरू हो गया पलटवार
आजाद का यह बयान सामने आते ही बीजेपी ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई है। भाजपा की महिला मोर्च की प्रदेशाध्यक्ष सुमन शर्मा ने माहिर आजाद को सिरफिरा करार देते हुए आंखों का ईलाज कराने की सलाह दी है। http://news4rajasthan.com