नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर एक शख्स ने हमला कर दिया। यह हमला उस वक्त हुआ जब दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में वह प्रचार कार्यक्रम के तहत रोड शो कर रहे थे। तभी अचानक एक शख्स ने जीप पर चढ़कर अरविंद केजरीवाल के चेहरे पर मुक्का जड़ दिया। हमले के तुरंत बाद केजरीवाल समर्थकों ने उसको पकड़ लिया और उसकी पिटाई लगा दी। इस हमले के बाद पुलिस ने आप संयोजक की सुरक्षा बढ़ा दी है। हालांकि बाद में केजरीवाल की अपील पर समर्थकों ने इस शख्स को घेरा बनाकर ले गए और बाद में उसे छोड़ दिया गया। घटना के बाद केजरीवाल ने सभी समर्थकों से अपील की है कि वह इस तरह के हमला करने वाले पर हाथ नहीं उठाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि यह हमले उनके ऊपर भाजपा करवा रही है। इस बीच केजरीवाल की तबियत काफी खराब बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक रोड शो के दौरान उन्हें 103 डिग्री बुखार है। बावजूद इसके उन्होंने रोड शो रोकने से मना कर दिया है। गौर हो कि इससे पहले भी केजरीवाल पर हरियाणा के चरखी-दादरी में इसी प्रकार का हमला हो चुका है। वहीं कल भी इंद्रलोक में इलाके में चांदनी चौक सीट से आप प्रत्याशी आशुतोष के प्रचार अभियान में शामिल समर्थकों पर अंडे फेंके गए थे। जिसके बाद पुलिस ने आकर बीच-बचाव किया था।
1 thought on “केजरीवाल पर दक्षिणी दिल्ली में जड़ा मुक्का”
Comments are closed.
अब तो रोज रोज कि बात हो गइ क्या करे कोइ , अब तो खुद सोच के क्या करे