राजसमन्द। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हरिओम सिंह राठौड़ ने कहा की कांग्रेस ऐसी नाकारा पार्टी हे जिसके कुए में भ्रष्टाचार की भांग मिली हुई हे। राठौड़ ने कहा की जिस पार्टी का जन्म ही धोखे और परिवारवाद के संकर बीज से हुआ हो उस पार्टी से ईमानदारी की अपेक्षा रखना बेकार हे। राठौड़ ने कहा की जब से भारतीय राजनीति में नरेंद्र मोदी का सूर्योदय हुआ हे कांग्रेस छुई मुई के पोधे की तरह मुरझा गई हे।
मीडिया सेल संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की राजसमन्द शहर के हाऊसिंग बोर्ड, जेके फेक्ट्री और सालमपुरा में जनसंपर्क के दौरान राठौड़ ने सेवा के नाम पर फिर वोट माँगने वाले गोपाल सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा की झूठ बोलना और बारबार बोलना कांग्रेस की फितरत हे और गोपाल सिंह इसके ताज़ा उदाहरण हे। उन्होंने कहा की कांग्रेस की सियासी चालों से बेईमानी की बू आती हे। राठौड़ ने कहा की इस बार के लोकसभा चुनाव एतिहासिक हें जो मोदी बनाम समस्त के नाम से जाने जायेंगे।