रेगिंग रोकथाम मानिटरिंग सैल:सुपरवाईजर नियुक्त

अजमेर। जवाहर लाल नेहरू मेडीकल कॉलेज में रैगिंग गतिविधि नियंत्रण व रोकथाम के लिए मानिटरिंग सेल स्थापित कर सीमेस्टर स्तर पर सुपरवाईजर व सलाहकार नियुक्त किये गये हैं।
प्रिंसपल एवं नियंत्रक डॉ.पी.के.सारस्वत से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कार्य के लिए फैकल्टी स्तर पर सुरपवाईजर के रूप में 7 डाक्टर्स एवं एसोसियिट प्रोफेसर्स लगाये गये हैं। विभिन्न सीमेस्टर कक्षाओं से 33 विद्यार्थियों को सलाहकार बनाया गया है।
द्वितीय सीमेस्टर हेतु डॉ. पवन शर्मा व नानिक जेठानी को ,तृतीय सीमेस्टर स्तर पर डॉ. धमेन्द्र नागपाल व डॉ. विकास सक्सेना, चतुर्थ वें पंचम सीमेस्टर के लिये डॉ. ओ.पी. पचौरी, छठे सीमेस्टर हेतु डॉ महेश केसवानी तथा आठवें सीमेस्टर हेतु डॉ. आर.के.माथुर को निगरानी के लिये सुपरवाईजर लगाया गया है।
इसके अतिरिक्त 33 वरिष्ठ मेडीकल विद्यार्थियों की समिति में अजीत सिंह, सदानंद सिंह, शैफाली गोयल, आशीष कुमार गुप्ता, गनपत लाल कुमावत, जुबेदा बानो, मैना रेगर, तरूण प्रकाश पाराशर, सीताराम मौर्य, गवीश लाखीवाल, मुकेश ठक्कर, नीलम पांडे, पल्लवी पारीक, राकेश कुमार कुमावत, पिंकी अटल, पीयूष आयुषी, चक्रपाणि मित्तल, विजय लक्ष्मी, राजमल गुर्जर, हनुमान प्रसाद शर्मा, अनुराग शर्मा, अविनाश बैरवा, बत्तीलाल मीणा, दीपक कुमार, मोनिका आडवानी, नितिन गुप्ता, पन्नालाल, पीयूष शुक्ला, राकेश कुमार मीणा, रक्षा पहाडिय़ा, रूकसार बानों सुरेश कुमार डामोर सलाहकार हैं।

error: Content is protected !!