गृह रक्षा स्वयंसेवकों की चुनाव सम्पर्क परेड

अजमेर। लोकसभा चुनाव में अजमेर जिले के समस्त ऑन रोल गृह रक्षा स्वयंसेवकों को कानून व्यवस्था डयूटी के लिए पुलिस सहायतार्थ नियोजित किए जाने हेतु अजमेर की चुनाव सम्पर्क परेड कल 20 मार्च को आयोजित की जाएगी।
गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के समादेष्टा श्री एल.एन.एस. राठौड़ ने बताया कि अजमेर शहर के गृह रक्षा स्वयंसेवकों की सम्पर्क परेड कल होगी। स्वयंसेवकों द्वारा चुनाव मत प्रारूप-12 की पूर्ति की जानी है। समस्त स्वयंसेवक अपना चुनाव परिचय पत्र, बचत खाता बैंक पास बुक की छायाप्रति लेकर अजमेर शहर के केन्द्र पर उपस्थित हो।

error: Content is protected !!