अजमेर) हजरत बदिउद्दीन कुतबुल मदार ( जिन्दा षाह, मदार) के अजमेर षरीफ में स्थित मदार साहब के चिल्ले पर आयोजित उर्स के मौके पर आने वाले ज़ायरीन व अकीदमंदो के लिए सर्वधर्म एकता समिति 20 मार्च को सुबह से देर रात तक जल सेवा करेगी तथा समिति के सभी धर्मों के सदस्य व पदाधिकारी चिल्ला हजरत मदार साहब पर अकीदत के फूल व चादर पेष कर देष में अमन चैन खुषहाली के लिए दुआ करेंगे। समिति के उपाध्यक्ष मिर्ज़ा मोईन अरषदी के नेतृत्व में यह जल सेवा कि जायेगी जिसमें सचिव मनमोहन श्री वास्तव, कोशाध्यक्ष नरेष कुमार गर्ग, लक्षमण तिलकानी अब्दुल नईम, अब्दुल मज़ीद, संजय कोठारी, हिमांषु बांठिया, धर्मीचन्द, अनुज पुरोहित, महेष नारायण माथुर, भागचन्द गुर्जर, मौहम्मद आलम, भरत गुप्ता, असवद अली, उज्जवल भाटी सहित समिति के कई सदस्य अपनी सेवाएँ प्रदान करेंगे।
-प्रशांत शर्मा