राजस्थान दिवस पर हुए कई आयोजन

अजमेर। राजस्थान के 65वें स्थापना दिवस पर रविवार को कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। यह कार्यक्रम जिला प्रशासन, अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, व पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुए।
पर्यटन विभाग के उप निदेशक श्री जी.एस. गंगवाल ने बताया कि सुबह खुशियां सेवा संस्थान के विशेष योग्यजन मानसिक विमन्दित बच्चों को अजमेर-पुष्कर के दर्शनीय स्थलों की बस द्वारा सैर करवाई गई। बस को भारतीय स्टेट बैंक विशेष शाखा के मुख्य प्रबंधक श्री नवीन मेघवाल ने प्रात: 10.30 बजे क्षैत्रीय पर्यटन कार्यालय, आरटीडीसी होटल खादिम से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। बच्चों को भ्रमण पर रवाना करने से पूर्व तिलक व माला पहनाकर स्वागत किया गया एवं अल्पाहार कराया गया। भ्रमण के दौरान पुष्कर में दोपहर का भोजन कराया गया।
उन्होंने बताया कि बस को रवाना करने के अवसर पर विमन्दित बच्चों के माता पिता सहित उप निदेशक पर्यटन श्री घनश्याम गंगवाल, पर्यटक अधिकारी श्री रतन लाल तुनवाल, सहायक पर्यटक अधिकारी श्री प्रद्यृमन देथा व पर्यटन विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।
श्री गंगवाल ने बताया कि शाम को जवाहर रंगमंच पर पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक संध्या में ख्यातिनाम कलाकार श्री पूसे खां लंगा, जोधपुर द्वारा खडताल वादन, श्री राम प्रसाद शर्मा, निवाई टोंक द्वारा चरी व घूमर नृत्य, खुशियां सेवा संस्थान के विमन्दित बच्चों द्वारा कच्छी घोडी नृत्य व राजस्थानी गीत ” आपां चकरी में झूलेंगा, आपां डोलर में घूमेंगाÓÓ पर आकर्षक नृत्य किया गया। संस्कार पब्लिक स्कूल, अजमेर के विद्यार्थियों द्वारा बाजरा नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई। रंगमंच के पोर्च में श्री संजय सेठी द्वारा आकर्षक रंगोली सजाई गई। खुशियां सेवा संस्थान क विमन्दित बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप उपहार देकर खुशियां बांटी गई। कार्यक्रम में कई दर्शक व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती वर्तिका शर्मा द्वारा किया गया। आभार उप निदेशक पर्यटन श्री घनश्याम गंगवाल द्वारा प्रकट किया गया।
अकबर का किला अजमेर में प्रात: 8 बजे से सांय 5 बजे तक पुष्कर के श्री घनश्याम सोलंकी व दल द्वारा नंगाडा-शहनाई वादन किया गया। राजस्थान दिवस समारोह के इस अवसर पर विभिन्न प्रमुख राजकीय भवनों व चौराहों पर अजमेर विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम अजमेर द्वारा आकर्षक विद्युत सजावट के साथ नगर निगम की ओर से चौराहों पर स्थापना दिवस के बधाई, अभिनन्दन के फ्लैक्स होर्डिग लगाने के साथ साफ सफाई व लाईनिंग एवं रंगोली द्वारा सजाया गया।

error: Content is protected !!