क्षत्रिय मालियान 11 जोडों का सामुहिक विवाह सम्मेलन

अजमेर। माली सैनी समाज एकता मंच के तत्वाधान मंे क्षत्रिय फूल मालियान सामुहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन 2 मई 2014 आखातीज (अक्षय तृतीय) के अवसर पर किया जा रहा है। सामुहिक विवाह सम्मेलन मंे 11 वर-वधु विवाह सूत्र में बंधेगें। जिसमें बारात प्रातः 7ः30 बजे चामुण्डा चौराहे से रवाना होगी व तोरण 09 बजे, अतिथि स्वागत 09ः30 बजे व विदाई समारोह दोपहर 02 बजे बाबा रामदेव धाम (रामनगर) फॉयसागर पर होगा। इन 11 जोडों को समाज की ओर से 51 हजार रूपये की सामग्री दी जायेगी तथा विवाह सम्मेलन में होने वाला खर्च समाज की तरफ से वहन किया जायेगा।
समारोह में मुख्य अतिथि श्री आर.डी. सैनी सदस्य लोक सेवा आयोग व समारोह की अध्यक्षता श्री नवीन कच्छावा करेंगे। सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि श्री विजय कुमार बनिष्ठया, श्री त्रिलोक चंद जी इंदौरा, श्री प्रभुलाल जादम, श्री ईश्वर जी ड़ारीवाल, श्री राजेन्द्र जी गहलोत, श्री मदन लाल जी महावर, श्री महेन्द्र सिंह भाटी, श्री सुनील गहलोत, श्रीमति प्रतिभा गहलोत, श्रीमति सुनीता चौहान, श्री चेतन सैनी, श्री गोपाल बागड़ी, श्री राजेश भाटी रहेगें।
संरक्षक
महेश चौहान
मो. 9414202231
error: Content is protected !!