पंचायत समिति मुख्यालयों पर सम्पर्क समाधान बैठकों का कार्यक्रम तय

अजमेर। जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए चलाए जा रहे सम्पर्क समाधान अभियान के तहत उपखण्ड व पंचायत समिति स्तरीय बैठक 6 सितम्बर को आयोजित की जाएगी। इस दौरान जिला, उपखण्ड व ब्लॉक स्तर के अधिकारी उपस्थित रहकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करेंगे।
जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा ने बताया कि 6 सितम्बर को अरांई, भिनाय, जवाजा, मसूदा, केकड़ी एवं सिलोरा पंचायत समिति मुख्यालयों पर बैठकों का आयोजन किया जाएगा। सभी संबंधित उपखण्ड अधिकारी प्रभारी अधिकारी रहेंगे।
श्री देथा ने बताया कि इन बैठकों में विभिन्न विभागों के सभी उपखण्ड व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी तथा क्षेत्र के समस्त पटवारी व ग्रामसेवक उपस्थित रहेेंगे। जलदाय, विद्युत, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग से संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी भी बैठकों में जाकर अपने विभागों से संबंधित समस्याएं सुनेंगे।
श्री देथा ने बताया कि बैठक में प्रात: 10 से 12 बजे तक प्रकरणों को ऑनलाईन दर्ज कर सूचीबद्घ किया जाएगा। दोपहर 3 बजे तक संबंधित अधिकारी द्वारा परिवाद या समस्या के बारे में सम्पर्क पोर्टल पर टिप्पणी अंकित की जाएगी। इसके बाद दोपहर 3.30 से शाम 6 बजे तक प्रकरणों के समाधान से असंतुष्ट व्यक्ति की विभागीय अधिकारियों के समक्ष सुनवाई की जाएगी। जनसुनवाई में केवल उन्हीं प्रकरणों को लिया जाएगा जो पहले से दर्ज हैं तथा जिनका समाधान नहीं हो पाया हैं। उन्होंने बताया कि जिला व उपखण्ड स्तरीय अधिकारी इन समस्याओं को गम्भीरता से लें एवं प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें।

error: Content is protected !!