व्यापारियों ने किया रास्ता जाम

अजमेर। कड़का चौक व्यापारियों ने कल सोमवार को उस समय रास्ता जाम किया जब एक ऑटो चालक ने राहगीर के पैर पर ऑटो चड़ादी और राहगीर से ही लड़ने लगा तबी सभी व्यापारी वहा एकत्रित हो गए और रास्ता जाम कर प्रदर्शन शुरू करदिया प्रदर्शन कारियो को समजाने पहोचे डी एसपी वैभव गुप्ता, ट्रेफिक इंस्पेक्टर चेतना भाटी गंज और दरगाह थाना प्रभारी के समझाइश के दो घंटे बाद जाम खुला ।व्यापारियों का कहना है ग्यारा पहले प्रशासन ने इस तंग रास्ते नयाबाजार से धानमंडी तक वन वे घोषित कर दिया था। लेकिन ऑटो रिक्शा,तांगा चालक ट्रेफिक पुलिस को सुविधा शूल्क देकर वन वे सुविधाओ का उलंदन कर रहे है। जिससे दिन बर जाम की स्थति बनी रहती है। ट्रेफिक पुलिस इंस्पेक्टर चेतना भाटी के अनुसार व्यापारियों की मांग वन व्यवस्था की है वही ऑटो रिक्शा,तांगा चालक इसका विरोध कर रहे है। आज गंज थाने में इस विषय में बैठक हुई जिसमे कड़का चौक व्यापरिक संघ के अध्यक्ष पुष्पेन्द्र गोड़ और संघ के पदाधिकारी ,ऑटो रिक्शा यूनिय के अध्यक्ष करण सिंह जी ट्रेफिक पुलिस इंस्पेक्टर चेतना भाटी और भी अधिकारी मोजद थे। दोनों पक्षों की आपसी सहमती नहीं होने के कारण बैठक का आज कोई निर्णय नहीं निकला।
Vijay Kumar Hansrajani

error: Content is protected !!