जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक सम्पन्न

अजमेर। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने कहा कि आमजन की समस्याओं का त्वरित निराकरण करते हुए लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण किया जाना चाहिए। वे जिला कलेक्टे्रट सभागार में जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अधिकारी प्रकरणों के निस्तारण हेतु संवेदनशील होकर कार्य करेंगे तो समस्याओं का निदान समयबद्घ रूप से हो सकेगा, जिन प्रकरणों के समाधान में कानूनी व अन्य समस्याएं आ रही है उसके संबंध में फरियादी को सूचित भी किया जाना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने कई प्रकरणों की जनसुनवाई भी की।
सुनवाई के दौरान पीसांगन निवासी शिवराम जाट के दुर्घटना क्लेम राशि के भुगतान की मांग के संबंध में तहसीलदार पीसांगन ने जानकारी दी कि उक्त राशि का फरियादी को भुगतान करवा दिया गया है। जैतपुरा तहसील भिनाय निवासी श्री हीरापुरी ने क्रयशुदा आराजी का नामान्तरणकरण करने की मांग पर संबंधित तहसीलदार को नियमानुसार राहत पहुंचाने हेतु निर्देश दिए गए। राजगढ निवासी भागचन्द राजोरिया ने को मनरेगा कार्यो का भुगतान दिलवाने के लिए संबंधित विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए। हिगोलिया तहसील सरवाड निवासी सुखलाल कुम्हार द्वारा भूमि का सीमाज्ञान कराने संबंधी अनुरोध के संबंध में तहसीलदार सरवाड ने रिपोर्ट प्रस्तुत कर जानकारी दी। गुलाबबाडी निवासी टीकमचंद मौर्य ने डीएवी उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत पिता की मृत्यु के बाद बकाया भविष्य निधि व अन्य राशि का प्रकरण पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने शीघ्र बकाया भुगतान करवाने की बात कही। गुलाबबाडी निवासी राचचन्द्र सोनी ने अवैध निर्माण हटाने, बलदेव नगर निवासी नीलम लालवानी ने जलदाय विभाग द्वारा पानी का कनेक्शन काटने एवं खरवा निवासी छगनलाल ने कुआ विद्युत कनेक्शन मांग राशि जमा कराने पर नही होने की शिकायत प्रस्तुत की। जिस पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश प्रदान कर प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देश दिए गए। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!