पालीटेक्निक कॉलेज प्रांगण तबेले में परिवर्तित

प्रार्चाय द्वारा दूध एवं भेंसों के विक्रय करने की चर्चा
52-डॉ एल एन वैष्णव- दमोह/ जिले के पालीटेक्निक कॉलेज इस समय जमकर चर्चाओं में बना हुआ है। मामला है भैसों के विक्रय एवं दूध डेरी का जी हां कॉलेज प्रांगण में यह नजारा आप स्वयं देख सकते हैं। पिछले कुछ माह से संचालित उक्त भैंस एवं दूध विक्रय केन्द्र को परिसर के अंदर ही पानी की टंकी एवं कूप के समीप ही संचालित किया जा रहा है। जहां पानी एवं छाया दोनो ही भैसों एवं कार्य में लगे लोगों के लिये वरदान साबित हो रहे हैं। सूत्रों की माने तो यह व्यापार स्वयं महाविद्यालय के प्रार्चाय एसएल पटैल के द्वारा संचालित किया जा रहा है।

ट्रक का टायर फटा,चालक गंभीर 
 दो किलोमीटर एक घंटे में पहुंची 108
51दमोह / एक ट्रक के टायर फटने से जहां वह पलट कर एक गहरे गढ्डे में जा गिरा तो वहीं चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर जबेरा एवं कलेहरा के मध्य दाने बाबा सिद्ध क्षेत्र के समीप दमोह की ओर आते समय घटी उक्त घटना में ट्रक क्रमांक एमपी 20 जी 9464 का अगला ड्राईवर तरफ का टायर फट गया। जिसके चलते जोरदार धमाके के साथ ट्रक अनियंत्रित होकर समीप गढ्डे में जा गिरा जहां एक पेड से वह टकराया। वहीं दूसरी ओर स्थानीय कुछ युवकों ने तत्काल गंभीर रूप से घायल ड्राईवर को निकाला तथा 108 को कॉल किया। युवकों के अनुसार जबेरा मात्र दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित है तथा 108 को आने में लगभग एक घंटे का समय लगा जबकि पुलिस को इससे ज्यादा। घायल चालक बुरी तरह तडफता देखा गया जिसके प्राणों की रक्षा के लिये लोग प्रयास करते तथा व्यवस्था को दोषी ठहराते देखे गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक में एक जनरेटर नागपुर से लादकर दमोह ले जाया जा रहा था।
वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए
http://youtu.be/KS-KLnxgkvw

error: Content is protected !!