आज हुए क्वाटर फाईनल के मुकाबले: अजमेर सेमीफाईनल में
अजमेर, 16 नवम्बर। प्रथम अन्तर जिला सिविल सेवा बास्केटबॉल प्रतियोगिता के तहत आज क्वाटर फाईनल के मैच खेले गए। जिसमें अजमेर की टीम ने सिरोही को हराकर सेमीफाईनल में जगह बनाई। प्रतियोगिता में राजस्थान के 33 जिलों व सचिवालय की टीम के खिलाडी भाग ले रहे है।
सचिव जिला बास्केटबॉल संघ श्री जसवंत सिंह गौड के अनुसार संस्कृति स्कूल में आयोजित तीनदिवसीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के दूसरी दिन आज दो क्वालीफाईंग मैच एवं चार क्वाटर फाईनल के मैच हुए। क्वालीफाईंग मुकाबलों में सिरोही ने टोंक को 15-12 अंकों से एवं सीकर ने बंूदी को 38-19 अंको से हराया।
इसी प्रकार क्वार्टर फाईनल मुकाबलों में मुख्यालन जयपुर ने बाडमेर को 37-4 अंको से हराकर सेमीफाईनल में जगह बनाई। इसी क्रम में अजमेर ने सिरोही को 26-6 अंको से, जिला जयपुर ने सीकर को 42-12 अंको से एवं चूरू ने बीकानेर को 24-6 अंको से हराकर सेमीफाईनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के तहत कल 17 नवम्बर को सेमीफाईनल के मुकाबले अजमेर व मुख्यालय जयपुर एवं चूरू व जिला जयपुर के मध्य खेले जाएंगे। इसके बाद फाईनल मैच व समापन कार्यक्रम आयोजित होगा।