खेल प्रशिक्षण केन्द्र अलवर में रिक्त स्थानों हेतु चयन 10 फरवरी से

अजमेर, 30 जनवरी। भारतीय खेल प्राधिकरण के अलवर स्थित खेल प्रशिक्षण केन्द्र में रिक्त स्थानों पर विभिन्न खेलों के लिए खिलाडियों का चयन 10 से 11 फरवरी को इन्दिरा गांधी स्टेडियम अलवर में किया जाएगा।
सहायक निदेशक भारतीय खेल प्राधिकरण खेल प्रशिक्षण केन्द्र के अनुसार आवासीय खेल योजना के तहत एथलेटिक्स बालक वर्ग एवं हाॅकी बालक वर्ग हेतु चयन किया जाएगा। गैर आवासीय खेल योजना के तहत निशानेबाजी, ऐथलेटिक्स, हाॅकी, एवं मुक्केबाजी के बालक एवं बालिका वर्ग के रिक्त स्थानों हेतु चयन किया जाएगा। उक्त स्थानों हेतु आवेदनकर्ता की आयु 12 से 18 वर्ष के मध्य हो एवं राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय या राज्य स्तर पर एकल खेल व टीम प्रतियोगिता प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया हो। शिक्षा विभाग, पब्लिक स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त किया हो, इसके अलावा जिस खिलाडी ने टीम खेल में राज्य, राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में टीम का प्रतिनिधित्व किया हो वो भी सम्मिलित हो सकेंगे। साथ ही जो खिलाडी लम्बे और स्पीड रखते है, पर किसी प्रतियोगिता में खेलें नहीं है, उन्हें लम्बाई और स्पीड के आधार पर  भी छात्रावास में रखा जा सकेगा।
खिलाडियों का अंतिम चयन दक्षता परीक्षण, स्कूल शिक्षा, आयु प्रमाण पत्रा, स्वास्थ्य व चिकित्सक द्वारा आयु परीक्षण पर निर्भर रहेगा। चयनित होने पर खिलाडियों को छात्रावास एवं गैर आवासीय योजना में प्रवेश दिया जाएगा। जहां उन्हें मुफ्त प्रशिक्षण,भोजन, आवास, भत्ता, खेल किट, खेल पौशाक ओर सीमित चिकित्सकीय व्यय एवं बीमा सुविधा आदि भारतीय खेल प्राधिकरण के नियमों के अनुसार प्रदान की जाएगी।  इच्छुक अभ्यर्थी खेल प्रशिक्षण केन्द्र आई.जी. स्टेडियम अलवर में 10 फरवरी  को प्रातः 8 बजे अपने मूल प्रमाण पत्रों सहित दो प्रतियों में प्रमाण पत्रा व दो पासपोर्ट आकार की फोटों के साथ उपस्थित हो सकेंगे।
error: Content is protected !!