26वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह : विविध कार्यक्रम होंगे

अजमेर, 23 फरवरी। 26 वें राष्ट्रीय सडक सुरक्षा सप्ताह का आज सूचना केन्द्र में शुभारंभ हुआ। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात पुलिस, परिवहन विभाग द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी श्री ओमप्रकाश मारू के अनुसार आगामी 28 फरवरी तक आयोजित राष्ट्रीय सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत आज सूूचना केन्द्र में उद्घाटन के पश्चात् सडक सुरक्षा प्रदर्शनी, सडक सुरक्षा वाहन रैली का आयोजन यातायात पुलिस, परिवहन विभाग एवं सूचना व जनसम्पर्क विभाग द्वारा किया गया। सडक सुरक्षा प्रदर्शनी आगन्तुकों हेतु 28 फरवरी तक खुली रहेगी।
उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग व यातायात पुलिस द्वारा शहर के मुख्य चौराहों, महत्वपूर्ण स्थानों पर सडक सुरक्षा के बैनर व संकेतक लगवाए गए हैं। इसी क्रम में वाहन चालकों हेतु नैत्र जांच शिविर 24 फरवरी को बस स्टेण्ड एस.आर.टी.सी. एवं 25 फरवरी को बस स्टेण्ड नौसर घाटी पर आयोजित किया जाएगा। अगले दिन 26 फरवरी को प्रात: 11 बजे मदार गेट पर आमजन को पुष्प वितरण कर सडक सुरक्षा नियमों की जानकारी दी जाएगी। इसी दिन स्कूली बच्चों की प्रतियोगिताओं का आयोजन शिक्षा विभाग एवं यातायात पुलिस के सहयोग से किया जाएगा।
श्री मारू ने बताया कि 27 फरवरी को परिवहन विभाग, यातायात पुलिस एवं जिला रसद विभाग द्वारा सयुक्त रूप से हेल्मेट, सीटबेल्ट,अवैध गैस किट व शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही की जाएगी। सम्पूर्ण सप्ताह के दौरान स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से ट्रेक्टर, ट्रोली, ऊंटगाड़ी, बैलगाड़ी जैसे धीमी गति से चलने वाले वाहनों पर रिफलेक्टर्स लगाए जाएंगे। एफ.एम चैनल सिनेमा घरों में सड़क सुरक्षा संबंधी संदेशों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसी क्रम में प्रतिदिन एन.सी.सी. व स्काउट गाइड के कैडेट यातायात पुलिस के साथ चौराहों पर यातायात व्यवस्थाओं का संचालन करेंगे। शिक्षा विभाग द्वारा बालवाहिनी योजना के तहत छात्र-छात्रओं हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम, निर्धारित नो-वेण्डर जोन से अतिक्रमण हटाने एवं समस्त ट्रेफिक लाइट्स, सिग्नल व टूटी फूटी सड़कों की मरम्मत सूनिश्चित की जाएगी।
सड़क सुरक्षा का समापन समारोह 28 फरवरी को आयोजित होगा। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता व उपविजेता छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा।

error: Content is protected !!