ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व लोक अदालत अभियान 18 मई से

अजमेर, 08 मई। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक के अनुसार जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत आगामी 18 मई से शिविर आयोजित किए जाएंगे।
डाॅ. मलिक के अनुसार राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजस्व लोक अदालत अभियान शिविर कार्यक्रम-2015 के तहत जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आगामी 18 मई 2015 से शिविर आयोजित होंगे। राजस्व लोक अदालत अभियान शिविरों के प्रभावी पर्यवेक्षण व सफल संचालन के लिए पंचायत समितिवार पर्यवेक्षण व प्रभारी अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार को पंचायत समिति श्रीनगर व पीसांगन की 39 ग्राम पंचायतों के लिए पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है एवं प्रभारी अधिकारी उपखण्ड अधिकारी श्री संजय कुमार माथुर व सहायक कलक्टर मुख्यालय होंगे। इसी प्रकार जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश कुमार सिंधी को पंचायत समिति श्रीनगर व पीसांगन की 46 ग्राम पंचायतों के लिए पर्यवेक्षण अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी उपखण्ड अधिकारी नसीराबाद व पीसांगन नियुक्त किया गया है।
प्रोटोकाॅल अधिकारी डाॅ. राष्ट्रदीप यादव को पंचायत समिति जवाजा की 36 ग्राम पंचायतों के लिए पर्यवेक्षण अधिकारी एवं  प्रभारी अधिकारी उपखण्ड अधिकारी ब्यावर व उपखण्ड अधिकारी टाॅड़गढ़ होंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री बंशीलाल मीणा को पंचायत समिति केकड़ी की 31, सरवाड की 20 एवं अरांई की 6 ग्राम पंचायतों के लिए पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया है। केकड़ी के प्रभारी अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी केकड़ी एवं सरवाड़ व अरांई के प्रभारी अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी सरवाड़ होंगे। उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री प्रियंका जोधावत को पंचायत समिति मसूदा की 34 व भिनाय  की 24  ग्राम पंचायतों के लिए पर्यवेक्षण अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी मसूदा हेतु उपखण्ड अधिकारी मसूदा व भिनाय हेतु उपखण्ड अधिकारी भिनाय होंगे। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री जगदीश चन्द्र हेड़ा को पंचायत समिति सिलोरा की 31 व अरांई  की 15 ग्राम पंचायतों के लिए पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया है। उपखण्ड अधिकारी किशनगढ को सिलोरा व अरांई की 30 ग्राम पंचायतों व उपखण्ड अधिकारी रूपनगढ को सिलोरा की 16 ग्राम पंचायतों के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
error: Content is protected !!