17 हजार 334 प्रकरणों का निस्तारण, अब तक 77 शिविर आयोजित

अजमेर, 04 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार के तहत अजमेर जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित 77 राजस्व लोक अदालत शिविर में अब तक 17 हजार 334 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है।
जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक के अनुसार गत 18 मई से आगामी 15 जुलाई 2015 तक होने वाले राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित कर काश्तकारों व आमजन के राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जा रहा है। जिले में 3 जून तक आयोजित 77 राजस्व लोक अदालत शिविरों के माध्यम से 17 हजार 334 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
डाॅ. मलिक के अनुसार जिले में आयोजित राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत विभिन्न ग्राम पंचायत में आयोजित 77 शिविर के माध्यम से नामान्तरकरण के 6725, खाता दुरूस्ती के 3154, धारा 183 बी, 183 सी के 8, खाता विभाजन के 658, नये राजस्व ग्राम के प्रस्ताव 11, सीमाज्ञान करने के 286, गैर खातेदारी से खातेदारी के 142, धारा 251 के 147, राजस्व नकलें 4824 एवं अन्य 1077 प्रकरणों समेत 17 हजार 334 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। सीमाज्ञान के प्राप्त आवेदन की संख्या 302 रही। शिविर के दौरान नामन्तरकरण, भूमि विभाजन, भू-प्रबन्ध संबंधी इन्द्राज दुरूस्ती, भू राजस्व संबंधी प्रकरण, स्टाम्प एक्ट, राज्य सरकार व निजी व्यक्तियों के मध्य विचाराधीन विवाद, सीमा व रास्ते संबंधी प्रकरण एवं एक ही कुटुम्ब व सजरे के व्यक्तियों के अधिकारों की घोषणा व निषेधाज्ञा संबंधी प्रकरणों का निस्तारण गया है।
अतिरिक्त कलक्टर एवं नोडल अधिकारी श्री किशोर कुमार ने बताया कि अजमेर जिले की तहसील ब्यावर की सात ग्राम पंचायतों में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर के दौरान नामन्तरकरण के 854, खाता दुरूस्ती के 680, खाता विभाजन के 55, सीमाज्ञान के 107, धारा 251 के एक, राजस्व नकलें 267, अन्य 185 समेत कुल 2258 प्रकरणों का निस्तारण किया गया एवं प्राप्त सीमाज्ञान के आवेदन की संख्या 109 रही।
तहसील मसूदा की सात ग्राम पंचायतों में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर के दौरान नामन्तरकरण के 930, खाता दुरूस्ती के 274, धारा 183 बी, 183 सी के एक, खाता विभाजन के 80, नए राजस्व ग्राम के 4, सीमाज्ञान के 24, गैर खातेदारी से खातेदारी का एक, धारा 251 के 20, राजस्व नकलें 588, अन्य 15 समेत कुल 1963 प्रकरणों का निस्तारण किया गया एवं प्राप्त सीमाज्ञान के आवेदन की संख्या 26 रही।
तहसील विजयनगर की पंाच ग्राम पंचायतों में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर के दौरान नामन्तरकरण के 661, खाता दुरूस्ती के 228, खाता विभाजन के 136, सीमाज्ञान के 49, धारा 251 के 52, राजस्व नकलें 553, अन्य 20 समेत कुल 1742 प्रकरणों का निस्तारण किया गया एवं प्राप्त सीमाज्ञान के आवेदन की संख्या 43 रही।
तहसील तहसील केकड़ी की पांच ग्राम पंचायतों में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर के दौरान नामन्तरकरण के 388, खाता दुरूस्ती के 69, धारा 183 बी, 183 सी के 2, खाता विभाजन के 99, नए राजस्व ग्राम का एक, सीमाज्ञान के 8, गैर खातेदारी से खातेदारी का एक, धारा 251 के 3, राजस्व नकलें 519, अन्य 254 समेत कुल 1355 प्रकरणों का निस्तारण किया गयाएवं प्राप्त सीमाज्ञान के आवेदन की संख्या 18 रही।
तहसील नसीराबाद की छः ग्राम पंचायतों में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर के दौरान नामन्तरकरण के 799, खाता दुरूस्ती के 236, खाता विभाजन के 12, सीमाज्ञान के 19, गैर खातेदारी से खातेदारी के 25, धारा 251 के 5, राजस्व नकलें 167, अन्य 34 समेत कुल 1315 प्रकरणों का निस्तारण किया गया एवं प्राप्त सीमाज्ञान के आवेदन की संख्या 8 रही।
तहसील रूपनगढ़़ की नौ ग्राम पंचायतों में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर के दौरान नामन्तरकरण के 389, खाता दुरूस्ती के 280, खाता विभाजन के 37, सीमाज्ञान के 4, धारा 251 के एक, राजस्व नकलें 487, अन्य 20 समेत कुल 1227 प्रकरणों का निस्तारण किया गयाएवं प्राप्त सीमाज्ञान के आवेदन की संख्या 32 रही।
तहसील सरवाड़़ की पांच ग्राम पंचायतों में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर के दौरान नामन्तरकरण के 450, खाता दुरूस्ती के 9, धारा 183 बी व सी के 3, खाता विभाजन के 37, सीमाज्ञान के 27, गैर खातेदारी से खातेदारी के 69, धारा 251 के 4, राजस्व नकलें 487, अन्य 32 समेत कुल 1152 प्रकरणों का निस्तारण किया गया एवं प्राप्त सीमाज्ञान के आवेदन की संख्या 7 रही।
तहसील पुष्कर की छः ग्राम पंचायतों में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर के दौरान नामन्तरकरण के 240, खाता दुरूस्ती के 112, धारा 183 बी, 183 सी के एक, खाता विभाजन के 22, नए राजस्व ग्राम के 3, सीमाज्ञान के 6, धारा 251 के 56, राजस्व नकलें 422, अन्य 198 समेत कुल 1067 प्रकरणों का निस्तारण किया गया एवं प्राप्त सीमाज्ञान के आवेदन की संख्या 5 रही।
तहसील अरांई़़ की चार ग्राम पंचायतों में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर के दौरान नामन्तरकरण के 412, खाता दुरूस्ती के 253, खाता विभाजन के 12, सीमाज्ञान के 9, गैर खातेदारी से खातेदारी का एक, राजस्व नकलें 312, अन्य 4 समेत कुल 1008 प्रकरणों का निस्तारण किया गया एवं प्राप्त सीमाज्ञान के आवेदन की संख्या 5 रही।
तहसील भिनाय़़ की पांच ग्राम पंचायतों में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर के दौरान नामन्तरकरण के 628, खाता दुरूस्ती के 140, धारा 183 बी व सी का एक, खाता विभाजन के 47, धारा 251 का एक, राजस्व नकलें 104, अन्य 50 समेत कुल 978 प्रकरणों का निस्तारण किया गया एवं प्राप्त सीमाज्ञान के आवेदन की संख्या 7 रही।
तहसील किशनगढ़़ की पांच ग्राम पंचायतों में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर के दौरान नामन्तरकरण के 137, खाता दुरूस्ती के 352, खाता विभाजन के 8, सीमाज्ञान के 2, राजस्व नकलें 311, अन्य 82 समेत कुल 895 प्रकरणों का निस्तारण किया गया एवं प्राप्त सीमाज्ञान के आवेदन की संख्या 3 रही।
तहसील टाॅडगढ़़़ की तीन ग्राम पंचायतों में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर के दौरान नामन्तरकरण के 335, खाता दुरूस्ती के 260, खाता विभाजन के 3, सीमाज्ञान के 12, राजस्व नकलें 36, अन्य 49 समेत कुल 707 प्रकरणों का निस्तारण किया गया एवं प्राप्त सीमाज्ञान के आवेदन की संख्या 12 रही।
तहसील सांवऱ़ की दो ग्राम पंचायतों में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर के दौरान नामन्तरकरण के 141, खाता दुरूस्ती के 118, खाता विभाजन के 75, नए राजस्व ग्राम का एक, सीमाज्ञान के 5, गैर खातेदारी से खातेदारी के 2, धारा 251 का 3, राजस्व नकलें 173, अन्य 3 समेत कुल 531 प्रकरणों का निस्तारण किया गया एवं प्राप्त सीमाज्ञान के आवेदन की संख्या 10 रही।
तहसील पीसांगऩ की दो ग्राम पंचायतों में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर के दौरान नामन्तरकरण के 132, खाता दुरूस्ती के 110, खाता विभाजन के 12, सीमाज्ञान के 3, राजस्व नकलें 198, अन्य 44 समेत कुल 500 प्रकरणों का निस्तारण किया गया एवं प्राप्त सीमाज्ञान के आवेदन की संख्या एक रही।
तहसील अजमेऱ़ की तीन ग्राम पंचायतों में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर के दौरान नामन्तरकरण के 92, खाता दुरूस्ती के 25, खाता विभाजन के 6, सीमाज्ञान के 10, गैर खोतेदारी से खातेदारी के 3, राजस्व नकलें 110, अन्य 69 समेत कुल 319 प्रकरणों का निस्तारण किया गया एवं प्राप्त सीमाज्ञान के आवेदन की संख्या 4 रही।
तहसील टांटोटी़़ की तीन ग्राम पंचायतों में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर के दौरान नामन्तरकरण के 137, खाता दुरूस्ती के 8, खाता विभाजन के 17, सीमाज्ञान का एक, गैर खातेदारी से खातेदारी 39, धारा 251 का एक, राजस्व नकलें 90, अन्य 18 समेत कुल 317 प्रकरणों का निस्तारण किया गयाएवं प्राप्त सीमाज्ञान के आवेदन की संख्या 6 रही।

error: Content is protected !!