ऋण के लिए आवेदन आंमत्रित

अजमेर, 08जून। राजस्थान अनुसूचित जाति, जनजाति वित्त एवं विकास सहकार निगम लिमिटेड़ के माध्यम से वर्ष 2015-16 के लिए अनुसूचित जाति, जनजाति एवं सफाई कर्मचारी वर्ग के युवक युवतियों को स्वरोजगार के लिए ऋण दिए जाने हेतु 15 अगस्त 2015 तक आवेदन आंमत्रित किए गए है।
परियोजना प्रबंधक श्री अंजुम ताहिर सम्मा ने बताया कि आवेदन किसी भी कार्यदिवस में निगम के कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय से 10 रूपए शुल्क जमा कराकर प्राप्त किए जा सकते है। निगम द्वारा महिला समृद्धि, लघु साख वित्त योजना, महिला अधिकारिता योजना, लघू व्यवसाय ग्रामीण योजना, लघु व्यवसाय शहरी योजना, ओटो रिक्शा योजना, जीप, ट्रेक्टर, ट्रोली योजना, शिक्षा ऋण योजना, महिला किसान योजना, शिल्प समृद्धि योजना, लघु व्यवसाय नई योजना, डेयरी योजना, टांका निर्माण योजना, बैटरी चालित रिक्शा योजना में ऋण दिए जाएंगे। अनुसूचित जाति वर्ग में 111, जनजाति वर्ग में 19 एवं स्वच्छकार वर्ग में 25 युवाओं को ऋण दिए जाएंगे।

error: Content is protected !!