आपातकाल विरोधी दिवस 26 जून को

26 जून, 2015 (शुक्रवार) को आपातकाल विरोधी दिवस (एन्टी इमरजेंसी डे) है। 40 वर्ष पहले 25-26 जून 1975 की रात को इस देश में तत्कालिन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल घोषित किया। जिससे लोगों के जीने के अधिकार छीन गये व लोगतंत्र को 21 महिने तक समाप्त कर दिया गया। 23 मार्च 1977 को आपातकाल खत्म किया गया और लोकतंत्र बहाल हुआ और इंदिरा गांधी को जाना पड़ा।
पिछले 40 वर्षों में लगातार लोगों के जिने के अधिकार व देश के लोकतंत्र पर हमले हुये है। आज आपातकाल की आहट फिर सुनाई दे रही है।
इस बार 26 जून, 2015 को सिकुड़ता लोकतंत्र, बहु संख्यक हमले व बढ़ती काॅर्पोरेट लूट पर सम्मेलन होगा। प्रातः 11 बजे सम्मेलन काउदघाटन श्रीमति अरूणा राॅय (मजदूर किसान शक्ति संगठन) व कुछ आपातकाल के दौर में रहे बन्दी द्वारा किया जायेगा। दोपहर2.30 बजे डांगावास प्रकरण पर दलित लेखक भँवर मेघवंशी की पुस्तक ‘‘डांगावास दलित संहार राष्ट्र के नाम एक रपट’’ जारी की जायेगी।

सम्मेलन में दिनभर चर्चा दलित, महिला व अल्पसंख्यकों पर बढ़ते अत्याचार, राज्य द्वारा श्रम, शिक्षा, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर में काॅर्पोरेट लूट पर चर्चा होगी। खनन व भूमि अधिग्रण नीति व कानून में बदलाव जिससे काॅर्पोरेट का फायदा हो। अभी व्यक्ति के अधिकार पर ’शिकंजा कसना व संघ यूनियन बनाने के हक पर पूर्ण रूप से संविधान विरोधी नीतिया लाना। यह राज्य व केन्द्रिय सरकार धडल्ले से कर रही हैं। यहां तक की केन्द्रीय सरकार काॅर्पोरेट को सस्ता श्रम उपलब्ध करवाने के लिए बच्चों के श्रम कानून में बदलाव लाने का प्रयास कर रही है। न्याय के नाम पर बच्चे द्वारा हो रहे अपराध को लेकर उम्र घटाना इत्यादि।

आपातकाल की आहट 40 साल बाद भी सुनाई दे रही है। सम्मेलन में जगह जगह चल रहे सम्मेलन में एकजुटता कैसे स्थापित करे व उसे व्यापक जन अभियान कैसे बनाये पर चर्चा होगी व राजस्थान की मुख्यमंत्री द्वारा किया गया भ्रष्टाचार पर भी चर्चा होगी और इसके विरूद्ध रणनीति तय की जायेगी।

प्रेमकृष्ण शर्मा, अरूणा राॅय, कविता श्रीवास्तव, निखिल डे,राधाकान्त सक्सेना, नरेन्द्र गुप्ता, छाया, मुकेश गोस्वामी, कमल टांक,ममता जैटली, कपिल सिंह सांखला, प्रभाती लाल मिमरोठ, कोमल श्रीवास्तव, विशम्भर, शिव नयाल, अक्षय माथुर, कैलाश मीणा, संजय माधव, मीता सिंह, अनन्त भटनागर, डी.एल. त्रिपाठी, सीस्टर केराल गीता, तारा अहलूवालिया, अश्वनी पालीवाल, राशिद हुसैन।

error: Content is protected !!