2534 प्रकरणों का हुआ निस्तारण

अजमेर, 07 जुलाई। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत आज अजमेर जिले की 4 ग्राम पंचायत में राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित हुए। शिविर में 2534 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
डाॅ. आरूषी मलिक के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज अजमेर के दौराई, नसीराबाद के नान्दला, ब्यावर के कोटड़ा एवं केकड़ी के पारा में राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित हुए। इस अवसर पर नामन्तरकरण, भूमि विभाजन, भू-प्रबन्ध संबंधी इन्द्राज दुरूस्ती, भू राजस्व संबंधी प्रकरण, स्टाम्प एक्ट, राज्य सरकार व निजी व्यक्तियों के मध्य विचाराधीन विवाद, सीमा व रास्ते संबंधी प्रकरण एवं एक ही कुटुम्ब व सजरे के व्यक्तियों के अधिकारों की घोषणा व निषेधाज्ञा संबंधी प्रकरणों का निस्तारण गया।
अजमेर (दौराई)
अजमेर के दौराई में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में नामान्तरकरण के 28, खाता दुरूस्ती के 9, खाता विभाजन के 2, सीमाज्ञान के 12, प्राप्त सीमाज्ञान के आवेदन 2, राजस्व नकलें 167 अन्य 36 प्रकरणों सहित कुल 256 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
नसीराबाद (नान्दला)
नसीराबाद के नान्दला में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में नामान्तरकरण के 215, खाता दुरूस्ती के 9, खाता विभाजन 11, प्राप्त सीमाज्ञान के आवेदन 4, गैर खातेदारी से खातेदारी के 8,राजस्व नकलें 157 एवं अन्य 125 प्रकरणों सहित कुल 529 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
ब्यावर (कोटड़ा़)
ब्यावर के कोटड़ा़ में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में नामान्तरकरण के 194, खाता दुरूस्ती के 164, धारा 183 बी, 183 सी के एक, खाता विभाजन 8, सीमाज्ञान के 22, प्राप्त सीमाज्ञान के आवेदनों की संख्या 22, राजस्व नकलें 42 एवं अन्य 25 प्रकरणों सहित कुल 478 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
केकड़ी (पारा)
केकड़ी के कोटड़ा में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में नामान्तरकरण के 199, खाता दुरूस्ती के 264, खाता विभाजन के 23, सीमाज्ञान के 6, प्राप्त सीमाज्ञान के आवेदनों की संख्या 2, धारा 251 के 17, राजस्व नकलें 647 एवं अन्य 113 प्रकरणों सहित कुल 1271 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
कल यहां आयोजित होंगे शिविर
अजमेर, 07 जुलाई। जिले में राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत कल 8 जुलाई को जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित होंगे। जिसके तहत पुष्कर के हटुण्डी, नसीराबाद के राजगढ़, पीसांगन के जसवन्तपुरा, किशनगढ़ के नलू, मसूदा के मसूदा, सरवाड़ के सांपला, एवं भिनाय के पांडलिया में राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित होंगे।
कलक्टर कल सिलोरा में करेंगी जनसुनवाई
अजमेर, 07 जुलाई। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक पंचायत समिति सिलोरा के सभागार में कल 08 जुलाई को प्रातः 11 बजे जनसुनवाई करेंगी।

error: Content is protected !!