4646 प्रकरणों का हुआ निस्तारण

अजमेर, 08 जुलाई। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत आज अजमेर जिले की 7 ग्राम पंचायत में राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित हुए। शिविर में 4646 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
डाॅ. आरूषी मलिक के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज पुष्कर के हटुण्डी, नसीराबाद के राजगढ़, पीसांगन के जसवन्तपुरा, ब्यावर के बड़कोचरा, किशनगढ़ के नलू, मसूदा के श्यामगढ़ एवं सरवाड़ के सांपला में राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित हुए। इस अवसर पर नामन्तरकरण, भूमि विभाजन, भू-प्रबन्ध संबंधी इन्द्राज दुरूस्ती, भू राजस्व संबंधी प्रकरण, स्टाम्प एक्ट, राज्य सरकार व निजी व्यक्तियों के मध्य विचाराधीन विवाद, सीमा व रास्ते संबंधी प्रकरण एवं एक ही कुटुम्ब व सजरे के व्यक्तियों के अधिकारों की घोषणा व निषेधाज्ञा संबंधी प्रकरणों का निस्तारण गया।
पुष्कर (हटुण्डी)
पुष्कर के हटुण्डी में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में नामान्तरकरण के 81, खाता दुरूस्ती के 6, खाता विभाजन के 5, सीमाज्ञान के 7, राजस्व नकलें 146 अन्य 27 प्रकरणों सहित कुल 272 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
नसीराबाद (राजगढ़)
नसीराबाद के राजगढ में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में नामान्तरकरण के 168, खाता दुरूस्ती के 7, खाता विभाजन 7, प्राप्त सीमाज्ञान के आवेदन 3, गैर खातेदारी से खातेदारी के 7, राजस्व नकलें 76 एवं अन्य 139 प्रकरणों सहित कुल 407 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
पीसांगन (जसवंतपुरा़)
पीसांगन के जसवन्तपुरा में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में नामान्तरकरण के 61, खाता दुरूस्ती के 35, खाता विभाजन 5, सीमाज्ञान के एक, राजस्व नकलें 92 एवं अन्य 104 प्रकरणों सहित कुल 298 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
ब्यावर (बड़कोचरा)
ब्यावर के बड़कोचरा में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में नामान्तरकरण के 234, खाता दुरूस्ती के 195, खाता विभाजन के 8, सीमाज्ञान के 25, प्राप्त सीमाज्ञान के आवेदनों की संख्या 25, धारा 251 के 2, राजस्व नकलें 42 एवं अन्य 72 प्रकरणों सहित कुल 603 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

किशनगढ़ (नलू)
किशनगढ़ के नलू में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में नामान्तरकरण के 312, खाता दुरूस्ती के 76, खाता विभाजन के 3, प्राप्त सीमाज्ञान के आवेदनों की संख्या 4, गैर खातेदारी से खातेदारी के एक, राजस्व नकलें 443 एवं अन्य 32 प्रकरणों सहित कुल 871 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
मसूुदा (श्यामगढ़)
मसूदा के श्यामगढ़ में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में नामान्तरकरण के 175, खाता दुरूस्ती के 88, खाता विभाजन के 6, प्राप्त सीमाज्ञान के आवेदनों की संख्या 6, गैर खातेदारी से खातेदारी के एक, धारा 251 के 7, राजस्व नकलें 519 एवं अन्य 485 प्रकरणों सहित कुल 1287 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
सरवाड़ (सांपला)
सरवाड़ के सांपला में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में नामान्तरकरण के 288, खाता दुरूस्ती के 174, खाता विभाजन के 10, राजस्व नकलें 386 एवं अन्य 50 प्रकरणों सहित कुल 908 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
कल यहां आयोजित होंगे शिविर
अजमेर, 08 जुलाई। जिले में राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत कल 9 जुलाई को जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित होंगे। जिसके तहत पुष्कर के अरडका, ब्यावर के सरमालिया, किशनगढ़ के झिरोता, केकड़ी के सावर एवं मसूदा के नाड़ी में राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित होंगे।

error: Content is protected !!