बुनियादी साक्षरता परीक्षा 23 अगस्त को

अजमेर, 11 अगस्त। साक्षरता एवं सतत् शिक्षा निदेशक श्री हनुमन्त सिंह भाटी ने आज अजमेर में अधिकारियों की बैठक लेकर जिला साक्षरता कार्यक्रम पर चर्चा की एवं 23 अगस्त को आयोजित होने वाली बुनियादी साक्षरता परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की।
अधिकारियों को संबोधित श्री भाटी ने कहा कि परीक्षा का अजमेर जिले का निर्धारित लक्ष्य 55000 है। उसे 10 प्रतिशत बढ़ाते हुए लक्ष्य 60000 निर्धारित किया गया है। यह लक्ष्य लक्ष्य प्रदेश के सभी जिलों में लागू होगा।
उन्होंने 08 सितम्बर को आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर चर्चा करते हुए कहा कि विश्व साक्षरता दिवस ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मनाया जाए। ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आशुभाषण, पोस्टर प्रतियोगिता, निबन्ध, प्रतियोगिता एवं नवसाक्षर महिलाओं की क्रीडा प्रतियोगिता आयोजित की जाए। बैठक में जिला साक्षरता एवं सतत् शिक्षा अधिकारी अजमेर सुश्री कमलेश यादव, ब्लाॅक कोर्डिनेटर केकड़ी, एस.एन.न्याती, ब्लाॅक कोर्डिनेटर श्रीनगर कैलाशचन्द शर्मा, ब्लाॅक कोर्डिनेटर अराई पृथ्वीराज सिंह, ब्लाॅक कोर्डिनेटर सिलोरा कैलाशचन्द मालाकार एवं ब्लाॅक कोर्डिनेटर पीसांगन धन्नालाल कुमावत उपस्थित थे।

error: Content is protected !!